जिला न्यायालय परिसर हमीरपुर में रक्तदान शिविर आयोजित
हमीरपुर / 23 जून / न्यू सुपर भारत
जिला न्यायालय परिसर हमीरपुर में वीरवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 30 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया । शिविर का आयोजन एलडी अध्यक्ष (एलडी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) उप मंडल कानूनी सेवा समिति हमीरपुर सिद्धार्थ सरपाल द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0आर के अग्निहोत्री और उनकी टीम के सहयोग से आयोजित किया गया।
अध्यक्ष जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण हमीरपुर एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश एलडी विकास भारद्वाज ने एलडी अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौरव महाजन, अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश हमीरपुर नितिन मित्तल कोर्ट न0 1 की विशेष उपस्थिति में शिविर का उद्घाटन किया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर अनीश कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय न0 2 दीपाली गंभीर, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन हमीरपुर मदन चौहान के अतिरिक्त बार एसोसिएशन के सदस्य तथा जिला न्यायालय परिसर हमीरपुर के न्यायिक अधिकारियों ने शिविर में भाग लिया।