सोलन / 04 जून / न्यू सुपर भारत
उपमण्डलीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालागढ़ द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमण्डलीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व सीनियर सिविल जज नालागढ़ मोहित बंसल ने की।
अतिरिक्त जि़ला न्यायाधीश नालागढ़ अविनाश चन्द्र शिविर में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।
अविनाश चन्द्र ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि रक्तदान अवश्य करें ताकि समय आने पर बहुमूल्य मानवीय जीवन को बचाया जा सके।
उपमण्डलीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष मोहित बंसल ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित समयसारिणी के अनुरूप रक्तदान करने से मनुष्य के स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि स्वंय भी रक्तदान अवश्य करें और अन्य को इस दिशा में प्रेरित करें।
रक्तदान शिविर में नालागढ़ बार एसोसिएशन, अधिवक्ताओं, न्यायालय के कर्मचारियों, स्वंय सेवियों सहित अन्य ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर बार अतिरिक्त जिला न्यायाधीश परमिन्दर सिंह अरोड़ा, एसोसिएशन नालागढ़ के अध्यक्ष डी.एस. राणा, न्यायालय के अधीक्षक रणजीत ठाकुर, वरिष्ठ अधिवक्ता, खण्ड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ. मनोज कुमार दीक्षित सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।