November 16, 2024

श्रवण मांटा ने रक्त्त दान कर युवाओं को किया प्रेरित 120 लोगों ने किया खून दान

0


सुन्दरनगर (मंडी) / 20 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़

जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले के दौरान शुक्रवार को रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित रक्त्त दान शिविर में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रवण मांटा ने रक्तदन कर युवाओं को रक्त्त दान के लिए प्रेरित किया। इस शिविर में दो महिलाओं सहित कुल 120 लोगों ने खून दान किया।


    इस अवसर पर श्रवण मांटा ने कहा कि रक्त्त दान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्त्त दान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी कभी भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्त्त दान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।


देशभर में रक्त्त दान हेतु नाको, रेडक्रास जैसी कई संस्थाएँ लोगों में रक्त्त दान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है परंतु इनके प्रयास तभी सार्थक होंगे, जब हम स्वयं रक्तदान करने के लिए आगे आएंगे और अपने मित्रों व रिश्तेदारों को भी इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित करेंगें।


शिविर में हिमालयन ब्लड डोनर संस्था भोजपुर और आश्रय फाउंडेशन के स्वयंसेवियों ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए अपनी भागीदारी निभाई।


श्रवण मांटा ने बताया कि डॉ. साधना ठाकुर अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य रैडक्रॉस सोसायटी (अस्पताल कल्याण अनुभाग) 21 दिसम्बर शनिवार को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय रैडक्रॉस मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख्यतिथि उपस्थित होंगी जबकि स्थानीय विधायक राकेश जमवाल समारोह की अध्यक्षता करेंगे।


इस मौके पर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान, तहसीलदार हरीश शर्मा, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओ.पी. भाटिया, हिमालयन ब्लड डोनर के प्रधान हेमराज वर्मा, उप प्रधान कमल कांत, महासचिव कमल कांत, डॉ. सुनीश शर्मा, कौशल्या चौहान, आनंद स्वरूप, विरी सिंह, संगीत आश्रय फाउंडेशन के अध्यक्ष रोहिल राणा व उप प्रधान तरूण कुमार भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *