विकासखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय माध्यमिक पाठशाला डेरा परोल में किया
हमीरपुर / 12 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य यंग फ्रेंड क्लब डेरा परोल द्वारा विकासखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय माध्यमिक पाठशाला डेरा परोल में किया गया। जिसमें वॉलीबॉल, बास्केटबाल, बैडमिंटन, रसाकशी,100 मीटर दौड़ इत्यादि प्रतियोगिताएं करवाई गई। प्रतियोगता के फानल मुकाबले में 100 मीटर दौड़ में लडको में नीतीश ठाकुर प्रथम स्थान पर रहे लड़कियों में सोनिया प्रथम स्थान पर रहीं। बैडमिंटन प्रतियोगता में लड़को में प्रथम स्थान पर अशोक कुमार रहे, लड़कियों में जाहन्वी प्रथम स्थान पर रहीं।
रस्साकसी में महिलाओं में ढनवान प्रथम स्थान पर और साहन्वी की टीम दुसरे स्थान पर रहे। वॉलीबॉल में प्रथम स्थान पर रोपरी की टीम रही और दुसरे स्थान पर ढनवान की टीम रही। बास्केटबाल में लड़को में रोपड़ी की टीम प्रथम और ढनवान की दुसरे स्थान पर और लड़कियों में शानवी की टीम प्रथम और ढनवान की टीम दुसरे स्थान पर रहीं। प्रतियोगता में नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर से ज़िला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रुप शिरकत की। इस अवसर पर अथिति विशिष्ट राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल विपिन मेहल जी रहे।
मुख्य अतिथियो ने विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो दे के समानित किया। साथ की यंग फ्रेंड क्लब के प्रधान राकेश कुमार डोगरा व राष्ट्रिय युवा स्वयं सेवक कविता धीमान, तथा उनकी टीम को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में वार्ड मेंबर राजकुमार , रेणु,सीमा, कैप्टन सिंह, केशव चंद, राज कुमार, अशोक कुमार, सुरेंद्र कुमार, राधा, जेनरेल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।