अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर खण्ड स्तरीय विशेष योगाभ्यास शिविर संपन्न
झज्जर / 15 जून / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर जिला में तीन दिवसीय विशेष योग शिविर बुधवार को संपन्न हो गए। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिला व खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर 13 से 15 जून तक झज्जर, बहादुरगढ़, बादली, बेरी, साल्हावास, मातनहेल व माछरौली में विशेष योगाभ्यास सत्र का आयोजन हुआ।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. मुकेश गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जिला व खण्ड स्तरीय कार्यक्रमों में अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तीन दिवसीय योगाभ्यास कार्यक्रम जारी है।
बुधवार को झज्जर के महर्षि दयानंद स्टेडियम, बादली के रावमावि, बहादुरगढ़ के डा. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम, बेरी में खेल स्टेडियम, साल्हावास में आईटीआई परिसर, मातनहेल में रावमावि तथा माछरौली में रावमावि परिसर में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित हुए। इन शिविरों में बड़ी संख्या में जिलावासियों ने कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास किया।