Site icon NewSuperBharat

एग्जिट पोल में भाजपा की जीत, मंडी से कंगना की जीत

शिमला / 2 जून / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. एग्जिट पोल के नतीजे जारी हो चुके हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बीजेपी लगातार तीसरी बार परचम लहरा सकती है. एग्जिट पोल को के अनुसार हिमाचल में भाजपा आगे चल रही है. कंगना रनौत मंडी से, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर से, राजीव भारद्वाज कांगड़ा से और सुरेश कश्यप शिमला से जीत सकते हैं। क्यूंकि 4 लोकसभा सीटों पर भाजपा को जीत मिलती हुई नज़र आ रही है. अब असल नतीजे एग्जिट पोल से कितना मेल खाते हैं ये 4 जून को ही पता चलेगा।

एग्जिट पोल बताते हैं कि बीजेपी पिछले चुनाव की तरह इस बार भी शानदार जीत हासिल करेगी। चारों सीटें जीतेगी. खास बात यह है कि मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ रही कंगना रनौत के लिए अच्छी खबर है, एग्जिट पोल के मुताबिक वह चुनाव जीतेगी, जबकि कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह अपना पहला लोकसभा चुनाव हार रहे हैं.

हमीरपुर से अनुराग ठाकुर अपना पांचवां चुनाव जीतेंगे. इसके अलावा शिमला से सुरेश कश्यप और कांगड़ा से राजीव भारद्वाज जीत दर्ज करते हुए नज़र आ रहे हैं। राजीव भारद्वाज पहली बार संसद सदस्य बनेंगे. सुरेश कश्यप की दूसरी जीत हो सकती है। कंगना भी पहली बार संसद का रुख करेंगी.

Exit mobile version