January 10, 2025

तीन राज्यों में हुई भाजपा की जीत ने भाजपा की नीतियों पर जनता ने लगाई मोहर और कांग्रेस की झूठी गारंटियों को जनता ने नकारा : लख्खी

0

Lakhbir Singh lakhi BJP

हरोली, 03 दिसम्बर (राजन चब्बा)

तीन राज्यो में भाजपा को मिली बम्पर जीत से गदगद हरोली भाजपा के प्रवक्ता लखबीर लख्खी ने जारी व्यान में कहा गई कि तीनों राज्यो में भाजपा की प्रचंड जीत ने आने वाले लोकसभा चुनावों की नींव रख दी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता व उनकी हर गारंटी पर मुहर लगाकर कांग्रेस पार्टी की झूठी ग्राण्टीओ को खारिज किया है ।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से तीनों राज्यो में भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा है व तेलंगाना में भाजपा ने पहले से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया व वोट शेयर में बढ़ोतरी की है इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केन्द्रियों नेताओ सहित प्रदेश के नेता गन व भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओ को श्रेय जाता है । उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में मोदी के जीत के रथ को रोक पाना कांग्रेस के बस की बात नही है व हिमाचल में भी चारों सीट पर भाजपा फिर से कब्जा करेगी ।

उन्होंने कहा कि इस जीत से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कद भी बढ़ा है वह जिन जिन विधानसभा में प्रचार के लिए गए वहां पर भाजपा की जीत हुई है क्योंकि अनुराग ठाकुर युवा मोर्चा के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे है व पूरे देश मे पार्टी के लिए काम करते है । उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर को जिस तरह से अन्य राज्यो से भी प्रचार प्रसार के लिए बुलाया जाता है उससे यह सिद्ध होता है कि अनुराग ठाकुर केंद्रीय नेताओ में शुमार हो चुके है व जनता उनको सुनने के लिए उमड़ती है । उन्होंने कहा कि अगले साल लोकसभा चुनावों में अनुराग ठाकुर पिछली बार से भी ज्यादा मार्जिन से जीतेंगे ओर रिकार्ड बनाएंगे ।

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही इस देश मे ऐसे नेता है जो गरंटी देते भी है और इसे पूरा भी करते है व देश की जनता को उनपर भरोसा भी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *