January 22, 2025

ऊना में भाजपा संगठनात्मक कार्यशाला का आयोजन

0

ऊना , 07 नवम्बर ( राजन चब्बा ) :

जिला मुख्यालय के भाजपा कार्यालय दीप कमल में वीरवार को भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं बिलासपुर सदर के विधायक के त्रिलोक जमवाल मुख्य वक्ता एवम ज़िला चुनाव अधिकारी के रूप में पहुंचे। जबकि स्थानीय विधायक और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती , जिला अध्यक्ष बलवीर चौधरी ,पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, प्रदेश सचिव व संसदीय क्षेत्र सह प्रभारी सुमीत शर्मा ,पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो, पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा ,पूर्व प्रदेश प्रवक्ता रामकुमार विशेष रूप से मौजूद रहे।

दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम से शुरू हुई इस कार्यशाला के दौरान जहां सदस्यता अभियान को लेकर फीडबैक हासिल किया गया। वहीं आने वाले दिनों में बूथ कमेटी से लेकर प्रदेश इकाई तक पार्टी के संगठनात्मक चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई। त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान शानदार तरीके से चला है। आने वाले दिनों में पार्टी के संगठनात्मक स्वरूप के चयन को लेकर कार्यशालाओं का दौर शुरू किया जा चुका है। सबसे पहले प्रदेश स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया और अब उसके बाद जिला की कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन कार्यशालाओं के माध्यम से बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक पार्टी के चुनाव का भी खाका तैयार किया जाएगा।


दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस के संगठन को तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा पहले से कहती आई है कि न तो कांग्रेस की सरकार में सब कुछ ठीक चल रहा है और न ही कांग्रेस के संगठन में कुछ भी ठीक है। उन्हें कहा कि सरकार और संगठन के बीच सामान जैसे की कमी इस कद्र देखी गई है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में एक झटके में पूरी प्रदेश कांग्रेस समिति को भंग कर दिया है। कार्यशाला में विशेष रूप से जिला महामंत्री राजकुमार पठानिया श्याम मिन्हास ,पांचो मंडलों के अध्यक्ष ,महामंत्री ,मोर्चे के अध्यक्ष, महामंत्री, सभी प्रकोष्ठों के संयोजक ,सह संयोजक, नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *