November 6, 2024

भाजपा के नींव के पत्थर भी देखे थे और आज भाजपा का शानदार महल भी देख रहा हूं : शान्ता कुमार

0

पालमपुर / 5 जून / न्यू सुपर भारत ///

पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने कहा कि देश की राजनीति का स्तर गिरते गिरते कहां पहुंचेगा यह सोच कर डर लगने लगता है। मैंने आज चार समाचार पत्र पढ़े। किसी भी नेता ने यह नही कहा कि कल जो भी परिणाम निकलेगा उसे स्वीकार करेंगे। जनसंघ के समय सभी यही कहा करते थे।

उन्होंने कहा इतना ही नही जयराम रमेश जैसे विद्वान समझे जाने वाले नेता ने कहा कि एग्जिट पोल मोदी की रची साजिश है। इतना ही नही राहुल गांधी और जयराम रमेश ने कहा एग्जिट पोल बिलकुल फर्जी है तब मुझे याद आया यही वे नेता है जिन्होंने प्रभु राम को भी फर्जी कहा था। कुछ नेताओं ने कहा एग्जिट पोल के निर्णय मोदी मीडिया है। यह भी कहा 4 जून को मोदी त्याग पत्र देगें और वे सरकार बनायेंगे।

शान्ता कुमार ने कहा बहुत पहले जनसंघ समय के चुनाव हारने के बाद एक मीटिंग की याद आ गई। कमरे में दरी पर कार्यकर्ता बैठै थे। मैं ज्यों ही कमरे में आया, देखा पीछे दो कार्यकर्ता मिठाई बांट रहे थे। हैरान परेशान होकर पूछा तो एक ने कहा -”200 वोटों से मेरी जमानत बच गई इसलिए मिठाई बांट रहा हूं।“ मैंने दूसरे को पूछा वह जोश में आगे बढ़ा और कहने लगा – ” पहले मिठाई खायो फिर बताता हूं। सब बैठ गये वह कार्यकर्ता खड़ा हो कर बोला – ” मेरे विधान सभा क्षेत्र में 60 मतदान केन्द्र है जमानत जब्त हो गई परन्तु एक भी मतदान केन्द्र ऐसा नही है जिस में मुझे कम से कम एक वोट नही मिला हो मैं अगली बार अवष्य जीतूंगा।“

उन्होंने कहा उस समय के जन संघ के देश भक्ति के जनून से भरे यही कार्यकर्ता थे जो उस नींव के पत्थर बने आज जिस नींव पर भाजपा का षानदार महल खड़ा है। महल में रहने वालों से मेरा एक निवेदन है – उन नींव के पत्थरों को कभी कभी याद कर लिया करो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *