भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर की जनता से अपील**आपदा की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन का सहयोग करे जनता
हमीरपुर / 24 मार्च / एन एस बी न्यूज़
हमीरपुर सदर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने जनता का आह्वान किया है कि ‘कोविड-19’ के संक्रमण से उत्पन्न हुये हालातों को देखते हुये सरकार और प्रशासन का सहयोग किया जाये। उन्होंने कहा कि जनता के पूर्ण सहयोग से ही इस प्राकृतिक आपदा से निपटा जा सकता है।
भाजपा विधायक ने कहा कि ‘कोविड-19’ एक वैश्विक महामारी की तरह फैल रहा है और इसका अभी तक कोई भी वैक्सीन तैयार नहीँ हुआ है। यह वायरस बड़ी तेजी से एक से दूसरे व्यक्ति को चेन श्रृंखला की तरह फैलता है। इसलिये इसे फैलने से रोकने का एकमात्र उपाय ‘आइसोलेशन’ है जिसका हमें कड़ी मजबूती से पालन करना होगा।
भाजपा नेता नरेंद्र ठाकुर ने लोगों का आह्वान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जिस तरह सारे देश ने ‘जनता कर्फ़्यू’ को सफल बनाया है उसी तर्ज़ पर आने वाले कुछ दिन हमारे लिये बेहद महत्त्वपूर्ण हैं। देश और प्रदेश को स्टेज थ्री में पंहुचने से रोकने के लिये हमें पूरी तरह से खुद को ‘आइसोलेट’ करना होगा। क्योंकि इससे बचाव का कोई और उपाय है ही नहीं।
हमीरपुर सदर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने लोगों को आश्वस्त किया कि संकट की इस घड़ी में सरकार लोगों के साथ खड़ी है। दवाइयों और खाद्यान्नों सहित आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीँ होने दी जायेगी। जमाखोरों के खिलाफ सरकार सख्त एक्शन लेगी। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये भी सरकार हर सम्भव कोशिश करेगी।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि सरकार और प्रशासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये ताकि इस महामारी को प्रदेश में फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इस समय सरकार जो भी निर्णय ले रही है वो व्यापक तौर पर सारे प्रदेश की जनता के व्यापक हितों को ध्यान में रख कर लिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन नियमों का पालन करके हमें अपने समाज और राष्ट्र का एक जिम्मेदार नागरिक होने का फ़र्ज़ अदा करना चाहिये।
अंततः विधायक ने जनता से यह अपील की कि आज शाम 5:00 बजे से प्रशासन द्वारा लगाए गए कर्फ्यू का पूर्ण रूप से पालन करें तथा कोविड-19 के खिलाफ इस निर्णायक जंग को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।