Site icon NewSuperBharat

मण्डल भाजपा मण्डी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी वाजपाई को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।

एम एन डी

मंडी / 25 दिसम्बर / पुंछी

सदर मण्डल भाजपा मण्डी ने आज परिधि गृह मंडी में पूर्व प्रधानमंत्री  स्व श्री अटल बिहारी वाजपाई जी की जयंती पर मंडलाध्यक्ष मनीष कपूर की अध्यक्षता  कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह ने विशेष रूप से शिरक़त की,जिस में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपाई के चित्र पर समस्त भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया।

इस अवसर पर मनीष कपूर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपनी राष्ट्रवादी सोच, बेदाग छवि और राष्ट्र समर्पित जीवन से भारतीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी।विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित अटल जी के जीवन में सत्ता का मोह तनिक मात्र भी नहीं रहा। उनके नेतृत्व में देश ने सुशासन को चरितार्थ होते देखा।अटल जी ने जहाँ एक तरफ कुशल संगठनकर्ता के रूप में पार्टी को सींचकर उसे अखिल भारतीय स्वरूप दिया वहीँ दूसरी ओर देश का नेतृत्व करते हुए पोखरण परमाणु परिक्षण व कारगिल युद्ध जैसे फैसलों से भारत की एक मजबूत छवि दुनिया में बनाई।देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्त्रोत अटल जी की जन्मजयंती के अवसर  समस्त  मण्डल भाजपा मण्डी उन्हें कोटि- कोटि वंदन  करती है।इस अवसर पर पूर्व विधायक डी.डी.ठाकुर, कन्हैया लाल,मण्डल महामंत्री दीवान चंद,बालक राम,महेंद्र राणा,शिव कुमार,शिव राम वर्मा,प्रैस सचिव हिमांशु शर्मा, आई टी संयोजक देवेन्द्र राणा,नेहा कुमारी,निर्मला शर्मा, नर्वादा।शर्मा, नेक राम कटोच, सुरेन्द्र जमवाल, निशिकांत, विजेंदर सिंह, प्रशांत शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे

Exit mobile version