शिमला / 24 सितंबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई और अब झूठ बोलकर ही सरकार को चला रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह श्वेत पत्र भी कांग्रेस की 10 गारंटीयों जितना झूठा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि जो आंकड़े श्वेत पत्र में पेश किए गए वह झूठे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने 1000 से अधिक संस्थान खोले उन संस्थानों में पूरी व्यवस्थाएं की, इसके बावजूद कांग्रेस ने सत्ता में आते ही उन संस्थाओं को बंद कर दिया और अब मुख्यमंत्री सुक्खू उन्हीं संस्थाओं को खोलने की घोषणा कर रहे हैं जिन्हें बंद किया था।
जयराम ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुकेश अग्निहोत्री की एक वीडियो भी चलाई जिसमें मुकेश अग्निहोत्री कहते हुए सुनाई दे रहे हैं की दिसंबर से 300 यूनिट तक बिजली बिल नहीं आएगा, प्रियंका गांधी के आदेशों पर पहली ही कैबिनेट में 1 लाख नौकरियां दी जाएगी और आउटसोर्स कर्मियों को सरकारी सेवा में लाने के लिए 6 महीने के अंदर नीति भी तैयार की जाएगी।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने यह बात कही। अब इन पर कौन ही विश्वास करेगा।