धर्मशाला / 19 मई / न्यू सुपर भारत ///
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी व पूर्व कांग्रेस विधायक देवेन्द्र कुमार भुट्टो और उनके बेटे के खिलाफ देहरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह मामला लोक निर्माण विभाग में दर्ज कराई गई शिकायत पर दर्ज किया गया है। पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया है.
भुट्टो के बेटे कर्ण सिंह एक सरकारी ठेकेदार हैं। लोक निर्माण विभाग ने शिकायत की कि टेंडर हासिल करने के लिए जो दस्तावेज लगाए थे, वे फ़र्ज़ी हैं। मामला सामने आने के बाद विभाग ने कर्ण सिंह के नाम जारी टेंडर भी रद्द कर दिया. फिलहाल पुलिस ने विभाग की शिकायत के आधार पर पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. चुनाव के दौरान पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बीजेपी उम्मीदवार भुट्टो की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सीएम सुखविंदर सिंह पहले ही धर्मशाला के दौरे के दौरान बागी विधायकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की बात कह चुके हैं.
उधर, कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की शिकायत पर देवेंद्र कुमार भुट्टो और उनके बेटे कर्ण के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।