ऊना / 12 फरवरी / न्यू सुपर भारत
गत 8 फरवरी को जिला ऊना के कुठियाड़ी में मृत पाए गए चार मोर पक्षियों के सैंपलों में वर्ड फ्लू का वायरस नहीं पाया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपनिदेशक पशु पालन विभाग डाॅ जय सिंह सेन ने बताया कि ये सैंपल 8 फरवरी को लिए गए और जांच के लिए जालंधर भेजे गए थे। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में पता चला है कि इन पक्षियों की मौत वर्ड फ्लू से नहीं हुई है।
उन्होंने बताया कि संगनेई व दयोली में भी 30 मुर्गीयां मृत पाई गई है जिनके सैंपल शुक्रवार को लिए गए और शनिवार को इन सैंपलों को जालंधर लैब में भेजा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिला में अभी तक वर्ड फ्लू का कोई मामल सामने नहीं आया है इसलिए किसी प्रकार की अफवाहों में ना आए।