April 6, 2025

गैर जरुरी यातायात से गुरेज करें, घर रहो-सुरक्षित रहो: एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल

0

होशियारपुर / 03 मई / न्यू सुपर भारत


कोरोना वायरस के कारण दिनो-दिन गंभीर हो रहे स्वास्थ्य संकट के मद्देनजर जिला पुलिस प्रमुख नवजोत सिंह माहल ने लोगों को अपील की कि वे कोविड संबंधी स्वास्थ्य सलाह का पूर्ण पालन करते हुए गैर जरुरी काम से यातायात से गुरेज करें व अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें।


एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने कहा कि मौजूदा संकट के प्रति सभी को पूरी गंभीरता दिखाते हुए गैर जरुरी यातायात से गुरेज करने के साथ-साथ कोविड संबंधी जारी हिदायतों को अपनाने में जरा सी भी लापरवाही नहीं अपनानी चाहिए ताकि कीमती जानों को समय पर बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा खतरनाक है, जिस पर लोगों के सहयोग से ही फतेह पाई जा सकती है। उन्होंने लोगों को अपील की कि वे घर रहे- सुरक्षित  रहे व सरकारी हिदायतों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में बिना देरी लागू करें।


नवजोत सिंह माहल ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में नाकाबंदी कर चैकिंग की जा रही है व साप्ताहिक लाकडाउन व कफ्र्यू के दौरान शनिवार व रविवार को पुलिस की ओर से सरकारी हिदायतों के उल्लंघन के 46 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से लोगों को बिना वजह घर से बाहर निकलने संबंधी जागरुक किया जा रहा है ताकि वे कोरोना वायरस की चेन को असरदार ढंग से तोड़ कर इसके फैलाव को रोका जा सके।


एस.एस.पी ने बताया कि सभी गैर जरुरी सामान वाली दुकानों जैसे कि सैलून, ज्यूलरी की दुकाने, कपड़ों के स्टोर, कास्मैटिक की दुकानें आदि 15 मई तक मुकम्मल बंद रहेंगी। उन्होंने बताया कि जरुरी वस्तुओं वाली दुकानों जिनमें  दूध, ब्रैड, सब्जियां, फल, डेयरी, पोलट्री, दवाईयों की दुकानों, लेबोरेट्री आदि खुली रहेंगी। नवजोत सिंह माहल ने लोगों को अपील की कि जिले में सांय 6 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू है, जिसका उल्लंघन न किया जाए। उन्होंने कहा कि होटलों, रेस्टोरेंटों में खाने-पीने पर मनाही है व शनिवार और रविवार को पूर्ण लाकडाउन किया गया है।

उन्होंने कहा कि चौपहिया वाहनों में 2 सवारियों को ही मंजूरी है। गांवों में ठीकरी पहरे दोबारा लगाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में इस वायरस के और प्रसार पर नकेल कसी जा सके। नवजोत सिंह माहल ने धार्मिक स्थानों पर अतिरिक्त भीड़ न एकत्र करने की अपील करते हुए बताया कि जिले में 6 बजे धार्मिक स्थान बंद किए जाएंगे। उन्होंने लोगों को कहा कि वे बड़ी सब्जी मंडियों में जाने के स्थान पर रेहड़ी वालों से सब्जी खरीदने को प्राथमिकता दें क्योंकि भीड़ वाले स्थानों पर वायरस का अतिरिक्त खतरा रहता है। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी व्यक्ति को तंग परेशान नहीं करना चाहिए परंतु समय की नजाकत समझते हुए सरकारी हिदायतों पर पूरा अमल करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *