Site icon NewSuperBharat

जिला बिलासपुर से कोविड-19 कोरोना वायरस के दो मामले आए पाॅजिटिव – डाॅ. प्रकाश दरोच

बिलासपुर / 20 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दरोच ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 जून को जिला बिलासपुर के दो व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है। उन्होंने बताया कि इनमें से एक व्यक्ति घुमारवीं उप-मण्डल के गांव व डाक घर घंडालवीं से सम्बन्धित है। उन्होंने उनकी ट्रेबल हिस्ट्री के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह व्यक्ति 16 जून को दिल्ली से आया था और इन्हें घुमारवीं के निजी होटल हमसफर में संस्थागत संगरोध किया गया। उसके उपरांत 17 जून को इसने खांसी, बुखार, नाक बहने के बारे में स्वास्थ्य विभाग को बताया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा इनको तुंरत सिविल हस्पताल घुमारवीं के आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया और उसी दिन इनका कोविड-19 का सैंपल लिया गया जिसे जांच के लिए आई.जी.एस.सी. शिमला भेजा गया। जिसकी रिपोर्ट 19 जून को पाॅजिटिव आई। उसके उपरांत उन्हें तुरंत डेडीकेटिड कोविड केयर सैंटर शिवा आयुर्वेदिक काॅलेज चांदपुर में शिफ्ट कर दिया गया जहां उनका निरीक्षण और उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार दूसरा मामला उपमण्डल झंडुता के गांव री डाकघर बड़गांव से सम्बन्धित है। पुलिस विभाग द्वारा प्राप्त उनकी ट्रैबल हिस्ट्री के अनुसार उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति 23 मार्च को दिल्ली से मोटर साईकिल के द्वारा अपने घर आया और कुछ समय के लिए अपने घर पर ही रूका। उसके उपरांत अपने निजी व्यवसाय के लिए बिलासपुर के रौड़ा सैक्टर में
एक कमरा किराए पर लिया और वहीं से अपना व्यवसाय करने लगा। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति 9 जून को दिल्ली चला गया और 11 जून को बिना किसी परमिट के दिल्ली से वापिस आवश्यक सामग्री आपूर्ति वाहन के द्वारा बिलासपुर में पहुंच गया जिसके बारे में उपरोक्त व्यक्ति ने किसी भी विभाग को जानकारी नहीं दी। उन्होंने बताया कि 17 जून को पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी की एक व्यक्ति दिल्ली से आया हुआ है और पुलिस विभाग तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति की कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल लेने हेतु क्षेत्रीय हस्पताल की फ्लू ओपीडी में लाया गया जहां उनका सैंपल लिया गया और जांच के लिए आई.जी.एम.सी. शिमला भेजा गया।

उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति फ्लू ओ.पी.डी./फ्लू क्लिनिक में सैंपल देने के लिए आते है उन्हें न तो संस्थागत संगरोध किया जाता है और न ही गृह संगरोध किया जाता है। उपरोक्त व्यक्ति की 19 जून को कोविड-19 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई जिसके उपरांत उन्हें डेडीकेटिड कोविड केयर सैंटर
शिवा आयुर्वेदिक काॅलेज चांदपुर में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला से अब तक 2774 लोगों के सैंपल कोविड-19 के जांच के लिए आई.जी.एम.सी. शिमला भेजे गए, उनमें से 2633 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और 31 की रिपार्ट अभी तक पाॅजिटिव आई है। शेष 109 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। 21 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं।

Exit mobile version