December 22, 2024

बिलासपुर पुलिस ने पकड़ी 3 किलो 6 ग्राम चरस

0

बिलासपुर / 13 फरवरी / न्यू सुपर भारत

पुलिस अधीक्षक साजू राम राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर पुलिस द्वारा नशा कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए 01 फरवरी से लगातार अभियान  चलाया जा रहा है। अभियान के तहत  आज कार्यवाही करते हुए सदर पुलिस द्वारा एक जीप छव.भ्च्32।.2931 की तलाशी के दौरान ग्राम 3 किलो 6 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है, जिसमें खेम सिंह पुत्र गोविन्द राम निवासी गांव कूट डा. नांडी तहसील चच्योट जिला मंडी व उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।  

उन्होंने बताया कि 01 फरवरी से आज तक नशा अधिनियम के अधीन ग्यारह अभियोग दर्ज किए जा चुके हैं। जिनमें 9 किलो 333 ग्राम चरस, 34.129 ग्राम चिट्टा व 3840 नशीली गोलियां लोमोटिल को कब्जे में लिया जा चुका है और नशे के कारोबार में लिप्त  17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा नशीली गोलियों के एक मामले में वित्तीय जांच शुरू की गई है, जिसके तहत आरोपी के खाते में 44 लाख रुपए फ्रीज करके आगामी कार्यवाही शुरू की गई है।  उन्होने लोगों से आग्रह है कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों की सूचना पुलिस को उपलब्ध करवाएं। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *