आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से 31 हजार 418 बच्चों को किया जा रहा लाभान्वित – राजेश्वर गोयल
शालापूर्वक शिक्षा गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का करवाया जा रहा
शारीरिक व मानसिक विकास
बिलासपुर / 15 अक्तूबर / एन एस बी न्यूज़
समेकित बाल विकास सेवाएं कार्यक्रम के तहत जिला में 1111 आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से 31 हजार 418 बच्चों, 6 हजार 6 गर्भवती व धात्री महिलाओं तथा 14 हजार 192 किशोरियों को लाभान्वित किया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होने बताया कि पूरक पोषाहार के तहत गर्भवती व धात्री महिलाओं तथा 6 माह से 6 वर्ष तक के
बच्चों में कुपोषण को दूर करने के लिए पर्याप्त मात्रा में कैलोरी व
प्रोटीन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों में
बच्चों को शालापूर्वक शिक्षा गतिविधियों के माध्यम से शारीरिक व मानसिक
तथा बौधिक एंव सामाजिक विकास करवाया जा रहा है ताकि वह शारीरिक और मानसिक
तौर पर कुशाग्र हों। उन्होने बताया कि हर माह की 15 तारीख को प्रत्येक
आंगनबाडी केन्द्र में ग्रामीण स्वास्थ्य एंव पोषाहार दिवस का आयोजन किया
जाता है जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा महिलाआंे,
किशोरियों तथा शिशुओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए संतुलित
पोषाहार के बारे में जानकारी दी जाती है।
उन्होने बताया कि लिगांनुपात में समानता लानेे के लिए बेटी है अनमोल
योजना के अतंर्गत पहली कक्षा से बारवीं कक्षा तक लडकियांे को
छात्रवृतियां प्रदान की जा रही है। उन्होने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे
रहने वाले परिवार में जन्मी दो बेटियों तक को सहायता प्रदान की जा रही
है। उन्होने बताया कि पात्र बेटी के जन्म होने के पश्चात् विभाग द्वारा
12 हजार रूपए 18 वर्ष तक के लिए बैंक या डाकघर में बेटी के नाम जमा करवा
दिए जाते है। उन्होने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढाओं की दिशा में यह एक
सराहनीय प्रयास है। उन्होने इस दिशा में और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता
पर बल दिया।
उन्होने बताया कि महिला स्ंवय रोजगार योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर
बनाने के लिए अपना स्वरोजगार शुरू करने के लिए 5 हजार रूपए की आर्थिक
सहायता प्रदान की जा रही है ताकि महिलाएं परिवारिक आर्थिक स्थिति को
बेहतर कर सके। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 51
हजार रूपए की वितीय सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होने बताया कि इस
योजना के अंतर्गत चालू वित वर्ष में जिला की 39 पात्र महिलाओं को
लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होने बताया कि विधवा पुर्नविवाह योजना के
तहत ऐसी विधवा महिलाओं को जिनकी आयु 50 वर्ष से अधिक न हो को पुर्नविवाह
के लिए 50 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। उन्होने
बताया कि जिला मे 5 पात्र महिलाओं को 2 लाख 50 हजार रूपए की प्रोत्साहन
राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अंजूबाला ने विभाग द्वारा चलाई जा रही
विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त उपलब्धियों की विस्तृत रूप से जानकारी
प्रदान की।
बैठक में एडीएम. विनय धीमान, सीएमओ. डा. प्रकाश दडोच, समस्त सीडीपीओ. उपस्थित रहे।
000