November 25, 2024

उपभोक्ता अपने अधिकारों और जिम्मेवारियों के प्रति रहे सजग – तोरूल रवीश

0

बिलासपुर / 15 मार्च / न्यू सुपर भारत न्यूज़

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर उपभोक्ताओं को उनके उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए जिला परिषद हाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल रवीश ने की। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और जिम्मेदवारियों के प्रति जागरूक करना है।  

?

उन्होंने कहा कि इस वर्ष विश्व उपभोक्ता दिवस की थीम ‘प्लास्टिक प्रदूषण से निपटना’ है। इस थीम का उद्देश्य प्लास्टिक के इस्तेमाल को लेकर जागरूकता फैलाना है ताकि पर्यावरण का बचाया जा सके। उन्होंने लोगों से प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करने का आहवान किया।
उन्होंने लोगों से आहवान करते हुए कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। उन्होंने कहा कि पाॅलीथीन और प्लास्टिक के थैले, प्लास्टिक के डिसपोजेवल प्लेट व ग्लास, पानी की बोतल, थर्मोकोल के प्लेट व ग्लास व कोलड्रिंक पीने के लिए इस्तेमाल होने वाली स्ट्रो सिंगल यूज प्लास्टिक है इनके स्थान पर पेपर या जूट से बने हुए वस्तुओं और थैलों का इस्तेमाल करें।


 उन्होंने उपस्थित उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि यदि 1 व्यक्ति 10 व्यक्तियों को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करेगा, तभी आम उपभोक्ताओं तक जागरूकता के संदेश को पहंुचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं अपने अधिकारों और जिम्मेवारियों के प्रति सजग रहे।

जिला नियंत्रक खाद्य एवं उपभोक्ता मामले पवन शर्मा ने उपभोक्ता सम्बन्धी जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ता की शिकायतें तीन स्तरों पर दर्ज की जा सकती है जिसके अंतर्गत 1 करोड़ रुपये तक का दावा जिला स्तर पर किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए शिकायत निवारण तंत्र का पूर्ण प्रयोग उपभोक्ताओं को करने के लिए प्रेरित किया। विभागीय जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि विभाग के पास 1967 टोल फ्री नम्बर कार्य कर रहा है जिस पर उपभोक्ता ई-समाधान और मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना के साथ-साथ इस पर शिकायत दर्ज करवा सकते है।


इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक विनोद कपिल, अमित शर्मा, रजनी कालिया, सहायक प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय अंकित, राजीव, हिमाचल प्रदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम सदर के प्रभारी रविन्द्र, राजकीय महाविद्यालय के पीजीडीसीए के विद्यार्थियों के अतिरिक्त विभाग के स्टैक होल्डर और लगभग 200 उपभोक्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *