अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिलावासी घरों में योग अभ्यास करें- राजेश्वर गोयल
बिलासपुर / 20 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जिला बिलासपुर के समस्त नागरिको से आग्रह किया है कि अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून ने अवसर पर अपने घरों में रहकर योग करें। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत इस बार अंतरराष्ट्रीय योग पर एट होम, योग विद फैमिली अभियान थीम लाॅच किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय द्वारा 21 जून को
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रातः 6ः30 बजे ट्रेनर-लेड सैशन दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाएगा ताकि लोग घरों में योग अभ्यास कर सके। उन्होंने बताया कि सामान्य योगाभ्यास क्रम का परीक्षण का देखने के लिए ीजजचेरूध्ध्ूूूण्लवनजनइमण्बवउध्ूंजबीघ्अत्र्रप्पाडक्ठकिड से जुड़े।
उन्होंने सभी जिला वासियों से आग्रह किया है कि आयुष मंत्रालय की उपरोक्त बेवसाईट से जुड़े और योगाभ्यास के माध्यम से स्वयं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाए और अन्य लोगों को भी योग करने के लिए प्रेरित करें।