राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में किया जा रहा है 26 अक्तूबर को सुबह 11 बजे से कसटमरकेयर एग्जेक्युटिव के 100 पदो के लिए ऑनलाइन वर्चुअल कैम्पस इन्टरव्यु का आयोजन

बिलासपुर 23 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ –
जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कम्पीटेंट सिनर्जीज लिमिटेड मोहाली द्वारा पेटीएम के लिए कसटमरकेयर एग्जेक्युटिव के 100 पदो के 26 अक्तूबर को सुबह 11 बजे से आॅनलाइन वर्चुअल कैम्पस इन्टरव्यु का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में किया जा रहा है। चयनित अभ्यार्थी की मासिक मानदेय 10 हजार से 13 हजार तथा अतिरिक्त इनसेटिव दी जाएगी और 10 से 32 आयुवर्ग के प्रार्थी की न्युनतम शैक्षणिक योगयता बारहवीं/स्नातक/स्नातकोत्र तथा हिन्दी व अग्रजी में अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स होनी आवश्यक है। उमीदवार समय पर पहुच कर वर्चुअल कैम्पस इन्टरव्यु में भाग ले सकते है। आॅन लाईन भाग लेने के लिए अपना विवरण लचइपसंेचनत/हउंपसण्बवउ पर भेज सकते है।