November 25, 2024

मेले और त्यौहार हमारी प्राचीन संस्कृति है जिसे संजोए रखना हमारा कर्तव्य *** “उम्मीद के पंख” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रवासी बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

0


बिलासपुर 20 मार्च / न्यू सुपर भारत

रेड क्रॉस सोसाइटी की जिला बिलासपुर की अस्पताल कल्याण शाखा के “उम्मीद के पंख” कार्यक्रम के अंतर्गत बेघर प्रवासी मजदूरों के बच्चो में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए रेड क्राॅस संस्था द्वारा घुमारवीं और बिलासपुर में संचालित की जा रही है के बच्चों को स्वयंसेवियों के द्वारा उनकी प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया जा रहा है। राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में कहलूर लोकोत्सव के दूसरे दिन इन बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपना सुंदर प्रस्तुतिकरण कर लोगों को मन्त्रमुग्ध किया। घुमारवीं से कल्पना, पूजा, राधा, प्रभा, अंजलि, कृष्णा और सपना तथा बिलासपुर से रेखा, मालती, अजय, गौरव और नेहा ने भाग लिया। घुमारवीं के सत्येन शर्मा, सरस्वती और सरोज और बिलासपुर से मिज्बा, राशि, तमन्ना और अंकिता इन सब की तैयारी में योगदान दिया।



राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में केहलूर लोकोत्सव के दूसरे दिन एडीसी तोरूल रवीश ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी प्राचीन संस्कृति है जिसे संजोए रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के स्थानीय आयोजनों से जहां अपनी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है वहीं भावी पीढ़ी भी अपनी संस्कृति से परिचित होती है। उन्होंने भावी पीढ़ी से आहवान करते हुए कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बचाने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से एक दूसरे की संस्कृति से परिचित होने का अवसर मिलता है और आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है।


कहलूर लोकोंत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में दूसरे दिन दिन रूप लाल एण्ड पार्टी बरठीं डून सांस्कृतिक दल ने लोकनाट्य, महिला मण्डल कन्दरौर सांस्कृतिक पार्टी ने गिद्धा, महिला मण्डल हटवाड सांस्कृतिक दल ने गिद्धा, जयभोले स्वयं सहायता समूह खन्न सांस्कृतिक ने समूहगान, उजाया स्वयं सहायता समूह शैहर सांस्कृतिक ने गिद्धा, महिला मण्डल बकरोहा सांस्कृतिक दल ने गिद्धा, महिला मण्डल मंझेड स्वारघाट सांस्कृतिक दल ने संस्कारगीत, शिवा महिला मण्डल कोटला सांस्कृतिक दल ने गिद्धा, महिला मण्डल धार भरथा स्वारघाट सांस्कृतिक दल गिद्धा, क्रांति महिला मण्डल चंगरपलासनी सांस्कृतिक दल ने गिद्धा, नवज्योति महिलामण्डल निहारखनबसाला सांस्कृतिक दल ने समूहगान, अंशुल धीमान सीहडा सांस्कृतिक दल ने लोकसंगीत, बख्शीश सिंह कुठेडा सांस्कृतिक दल ने खवाने, नवीनकुमार घण्डालवीं सांस्कृतिक दल ने लोकगीत, अंकित कुमार लुहणू सांस्कृतिक दल ने गुगा गाथा, महिला मण्डल भंजवाणी सांस्कृतिक दल ने गिद्धा, जनजागरण स्वयं सहायता समूह मंगरेट सांस्कृतिक दल ने गिद्धा, वैष्णवी एवं सहेलियां कोठीपुरा सांस्कृतिक दल ने समूहगान, उजाला स्वयं सहायता समूह चैहड सांस्कृतिक दल ने समूहगान, पदमा देवी कोटला सांस्कृतिक दल ने लोकसंगीत, अशीष एण्ड पार्टी बिलासपुर सांस्कृतिक दल ने समूहगान, आदर्श महिला मण्डल साई ब्राहमणा खारसी सांस्कृतिक दल ने गिद्धा, जयसंतोषी स्वयं सहायता समूह चान्दपुर सांस्कृतिक दल ने समूहगान, सुरेन्द्रा शर्मा कोटला सांस्कृतिक दल ने लोकसंगीत, महिला मण्डल बकली सांस्कृतिक दल ने संस्कार गीत, वीर सिंह चन्देल बाडी मझेडवा सांस्कृतिक दल ने लोकसंगीत, सलोचना देवी बडी बिलौर सांस्कृतिक दल ने पहाड़ी गीत, प्यारी देवी रछेड़ा झण्डूता सांस्कृतिक दल ने गिद्धा, जागृति महिला मण्डल खारसी ब्राहमणा सांस्कृतिक दल ने गिद्धा, महिला मण्डल धनस्वाई सांस्कृतिक दल ने गिद्धा, महिला मण्डल रछेड़ा सांस्कृतिक दल ने गिद्धा, शिवांगी लखनपुर सांस्कृतिक दल ने नृत्य, रैडकास समूह बिलासपुर सांस्कृतिक दल ने गिद्धा तथा महिला मण्डल बालाभुड सांस्कृतिक दल ने गिद्धा इत्यादि की संतरगी छटा बिखेर कर दर्शकों का मनोरंजन किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *