November 25, 2024

समान्य वर्ग संयुक्त मंच बिलासपुर के खण्ड स्तर की बैठक का आयोजन

0

बरठीं / 05 मार्च / राजेन्द्र गौतम

ग्राम बडगांव में मंच के जिला उपाध्यक्ष प्रेम लाल ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन हुई । इस अवसर पर सामान्य वर्ग से जुड़ी समस्याओं के शीघ्र समाधान तथा स्वर्ण आयोग के गठन के लिये जारी संघर्ष को सफल बनाने हेतु ग्राम स्तर पर सभी से पूर्ण सहयोग का आहवाहन किया गया  । उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा बहुसंख्यक सामान्य वर्ग के लोगों के साथ भेदभाव करके नित नए निर्णय लिये जा रहे हैं । सामान्य वर्ग के लोगों के साथ हो रहे इस प्रकार के भेदभाव के विरोध में समान्य वर्ग संयुक्त मंच हिमाचल प्रदेश काफी समय से संघर्षत है ।

इसी कड़ी में हम सभी समान्य वर्ग के विधायकों मंत्रियों प्रदेश के मुख्यमंत्री लोकसभा सांसदों केंद्रीय मंत्रियों से उचित हल निकलवाने हेतु बार बार आग्रह कर रहे हैं लेकिन कोई भी इस समस्या को गम्भीरता से नही ले रहा है । मुख्यमंत्री जयरामठाकुर अपने आश्वाशन के बावजूद तीन वर्ष से न तो कोई बैठक बुला रहे हैं नही सरकार द्वारा गठित राजपूत व ब्राह्मण कल्याण बोर्ड की बैठकें आयोजित की जा रही हैं । जिसके कारण समान्य वर्ग की समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई हैं ।

इन समस्याओं में मुख्य रूप से आरक्षण को आर्थिक आधार पर करने समान्य वर्ग के सात प्रतिशत बी पी एल के कोटे को एस सी एस टी की तर्ज पर यथावत बहाल करना एस सी एस टी एट्रोसिटी एक्ट को समाप्त करना अनुसूचित जाति के साथ अंतर्जातीय विवाह पर 2 लाख 50 हजार की भारी भरकम राशि को बंद करवाना बाहरी राज्य के लोगों को समान्य वर्ग के कोटे में सरकारी नोकरियों में सेंध लगाने से रोकना हिमाचल में मध्यप्रदेश सरकार की तर्ज पर स्वर्ण आयोग का शीघ्र गठन करने आदि समान्य वर्ग की प्रमुख माँगो में शामिल है।

सरकार की इसी अनदेखी के कारण समान्य वर्ग मंच 12 मार्च 2021 को बिलासपुर जिला मुख्यालय पर 12 से 3 बजे तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेगा तथा जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगा। अगर फिर भी सरकार मंच की अनदेखी करती है तो संयुक्त मंच 20 अप्रैल को शिमला में बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगा जिसमें बिलासपुर जिला से भी हर एक घर से लोग भाग लेंगे।।

उन्होंने सभी समान्य वर्ग के साथियों को इसमें भारी सहयोग की अपील की है । इस अवसर पर उषा ठाकुर , सत्यपाल वर्मा, प्रेमलाल वीणा , जिला संयोजक विजय चन्देल मीडिया प्रभारी योगेश ठाकुर ,अरूण ठाकुर, अनिल शर्मा, रसम चन्देल, आंचल चन्देल, किशोरी लाल,  जंग बहादुर, बीना शर्मा, कमला देवी, निर्मला देवी, अनुराधा, शीतल देवी, महिला मण्डल अध्यक्ष सीमा चन्देल, कुलविंदरा चन्देल निशा चन्देल, सरोज चन्देल,निशा चन्देल, अभय चन्देल आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *