January 12, 2025

जिला बिलासपुर में 3 नगर परिषद और 1 नगर पंचायत के लिए मतदान सफलतापूर्वक सम्पन्न – रोहित जम्वाल ***कोविड-19 प्रोटोकाॅल का किया गया पालन

0

बिलासपुर 10 जनवरी / राजन चब्बा –

जिला बिलासपुर में 3 नगर परिषद और 1 नगर पंचायत के लिए मतदान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 प्रोटोकाॅल के अंतर्गत सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाया गया। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी (एमसी/एनपी) एवं उपायुक्त रोहित जम्वाल ने दी।


 रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने बताया कि नगर परिषद घुमारवीं के 7 वार्डो के लिए 67.97 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि नगर परिषद घुमारवीं के सभी 7 वार्डों में कुल 3 हजार 672 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिनमें 1800 महिला मतदाता व 1872 पुरूष मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट हुसन चंद ने बताया कि नगर परिषद श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट में 7 वार्डों के लिए कुल 85.97 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि नगर परिषद श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट के सभी 7 वार्डों में 625 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें 322 पुरूष तथा 303 महिला मतदाता शामिल है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद नैना देवी जी स्थित स्वारघाट के लिए 5 कोविड-19 रोगियों ने भी सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा निर्देशों के आधार पर अपने मत का प्रयोग किया।

रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम नगर पंचायत तलाई विकास शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत तलाई के 7 वार्डों के लिए कुल 85.47 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत तलाई के सभी 7 वार्डों में 1524 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें 744 पुरूष तथा 780 महिला मतदाता शामिल है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत तलाई के वार्ड न0 3 में सबसे अधिक 92.13 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि वार्ड न0 2 में सबसे कम 81.94 प्रतिशत मतदान हुआ।


बिलासपुर जिला की नगर परिषद सदर बिलासपुर के 11 वार्डो के लिए 68 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सदर रामेश्वर दास ने दी। उन्होंने बताया कि नगर परिषद सदर के मतदान राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार कोविड-19 के प्रोटोकोल के अंतर्गत सम्पन्न करवाया गया। उन्होंने कहा कि नगर परिषद सदर के सभी 11 वार्डों में कुल 6 हजार 584 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिनमें 3261 महिला मतदाता व 3323 पुरूष मतदाता शामिल है।
.0.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *