बिलासपुर / 21 जनवरी / राजन चब्बा:-
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) रोहित जम्वाल ने बताया कि जिला बिलासपुर में पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे चरण के चुनाव के लिए जिला के चार विकास खण्डों की 56 ग्राम पंचायतों जिसमें विकास खण्ड श्री नैना देवी जी में 8 पंचायतों, सदर बिलासपुर में 15 पंचायतों, घुमारवीं में 19 पंचायतों और झण्डूता में 14 ग्राम पंचायतों के लिए 328 पोलिंग बूथों के 156 मतदान केन्द्रों में कुल 80.57 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 प्रोटोकाॅल के अंतर्गत तीसरे चरण का मतदान सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि सदर बिलासपुर विकास खण्ड में 83.90 प्रतिशत, विकास खण्ड घुमारवीं में 77 प्रतिशत, विकास खण्ड झण्डूता में 80.80 प्रतिशत और विकास खण्ड श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट में 83.05 प्रतिशत मतदान हुआ।
उन्होंने बताया कि जिला में तीसरे चरण में 56 ग्राम पंचायतों में हुए मतदान में 156 मतदान केन्द्रों में 34 मतदान केन्द्र संवेदनशील और 8 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील थे। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट काल के दौरान मतदान केन्द्रों पर विशेष ऐहतियात बरतीं गई। सामाजिक दूरी का पालन हेतू मतदाताओं को खड़े होने के लिए सर्कल बनाए गए थे। मतदाताओं की थर्मल स्क्रिनिंग और सैनीटाईजर का भी विशेष प्रबंध था। उन्होंने बताया कि मतदाताओं ने मतदान के प्रति अपना काफी उत्साह दिखाया।