छोटी पंचायतों के बनने से गांव में अधिक विकास होता है और विकास कार्य सरलता से होते है – सुभाष ठाकुर
बिलासपुर / 10 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़–
विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि छोटी पंचायतों के बनने से गांव में अधिक विकास होता है और विकास कार्य सरलता से होते है। विधायक सुभाष ठाकुर आज नवगठित पंचायत ओयल में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में 400 नई पंचायतों का गठन हुआ है जिसमें सदर बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में 7 नई पंचायतें गठित की गई है, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र से जितने भी प्रस्ताव पंचायतों को बनाने के लिए आए थे वो सभी पूरे हुए है। उन्होंने कहा कि ओयल ग्राम पंचायत के बनने से ओयल क्षेत्र में विकास कार्यों को ओर अधिक गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि नई पंचायतों के गठन से पंचायत में विकास कार्यों के लिए बजट का प्रावधान किया जाता है, नए पद भी स्वीकृत किए जाते है। उन्होंने कहा कि ओयल पंचायत के बनने से अब लोगों को अपने पंचायती कार्यों को करवाने के लिए आसानी होगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए यहां की जनता जो भी मांग करेगी उसे सरकार तक पहंुचाया जाएगा और बिना किसी भेद-भाव के प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ओयल गांव को पहले ही मुख्यमंत्री आर्दश योजना के तहत 20 लाख रुपये स्वीकृत करवाए गए है। नई पंचायत बनने से अब यहां विकास कार्य तीव्र गति से होंगे। उन्होंने कहा कि नई पंचायत बनने से क्षेत्र में प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं भी लोगों तक पहुंचेगी और पात्र लोग योजनाओं से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि शहर के साथ लगती पंचायत का भी पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने ओयल के विकास के लिए क्षेत्र के सभी लोगों से सहयोग का आग्रह किया ताकि यहां की समस्याओं का मिलझुल कर समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि साहसिक खेलों में रूचि रखने वाले पर्यटकों के लिए बंदला धार में पैराग्लाइडिंग की साईट को स्वीकृती दिलावाई गई है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष से यहां वाटर स्पोर्ट और एडवांस स्पोर्ट को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके और युवाओं को भी रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि विभिन्न विकास कार्यों जिसमें सम्पर्क सड़कें, एम्बुलैंस सड़क इत्यादि के लिए लाखों रुपये की धनराशि मुहैया करवाई गई है। उन्होंने कहा कि अपनी विधायक निधि से उन्होंने 14 लाख 25 हजार रुपये दिए है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के रखरखाव व विस्तारीकरण पर करोड़ों रुपये व्यय किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि बंदला सड़क के लिए 20 करोड़ रुपये की डीपीआर बनाई गई है। पंचायत में विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त धन का भी प्रावधान किया जाएगा। सम्पर्क सड़कों के निर्माण के लिए आमजन से सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि गांव के जितने भी लिंक रोड है उनको इंटरटाईल से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा ताकि रास्तों में पानी खड़े होने की समस्या न रहे और अच्छे रास्ते बन सके।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, मण्डलाध्यक्ष हंस राज, प्रदेश सह प्रवक्ता राकेश ठाकुर, पार्षद नरेन्द्र पंडित, बामटा पंचायत के उप प्रधान विक्रम, युवा मोर्चा के विनोद ठाकुर, बुथ पालक दिनेश कुमार, बुथ अध्यक्ष राम लाल राणा, मण्डल प्रधान प्रेमी देवी, मण्डल महामंत्री एवं प्रधान ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा प्यारेलाल चैधरी उपस्थित रहे।