November 22, 2024

मतदाता पहचान पत्र बनाने हेतू 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक विशेष अभियान

0

बिलासपुर / 07 नवम्बर  / न्यू सुपर भारत न्यूज़

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार) श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट हुसन चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि 49-श्री नैना देवी जी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में प्रथम जनवरी, 2021 की अर्हता तारीख को आधार मानते हुए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के वार्षिक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर प्रारूप में प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियां 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक आम जनता के निरीक्षण के लिए मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त अभिहित अधिकारी/बूथ लेवल अधिकारियों के संरक्षण में रखी जाएंगी।


उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम में पर 11 से 12 नवम्बर को अभिहित अधिकारियों, बूथ लेवल अधिकारियों तथा पर्यवेक्षकों का पूर्वाभ्यास 49-श्री नैना देवी जी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र वन विश्राम गृह स्वारघाट में आयोजित किया जाएगा, 16 नवम्बर को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को प्ररूप में प्रकाशित किया जाएगा, 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक दावे व आपत्तियां दाखिल की जाएगी, कि 21 नवम्बर व 22 नवम्बर तथा 5 दिसम्बर व 6 दिसम्बर को मतदात सूची का सम्बन्धित भाग/अनुभाग को ग्राम सभा/विशेष अभियान दिवस की तिथियां (राजनैतिक दलों के बूथ लेवल ऐजेंटो के साथ विशेष प्रचार अभियान के दिनों में दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी) तथा 15 जनवरी, 2021 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
उन्होंने समस्त व्यस्क नागरिक से अपील की कि वे सम्बन्धित मतदान केन्द्र में निर्धारित तिथियों में जाकर अपना नाम एवं अन्य अन्य प्रविश्यिों की जांच-पडताल कर लें।


उन्होंने समस्त जनता से कही है कि मतदान सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए प्ररूप-6, नाम हटाने के लिए प्ररूप-7 व किसी प्रकार का संषोधन करने के लिए प्ररूप-8 व 8क पर सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर जाकर अभिहित अधिकारी/बूथ लेवल अधिकारी की सहायता से उसके पास उपलब्ध समुचित प्ररूप भर लें ताकि मतदाता सूचियों को पूरी तरह त्रुटिरहित बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि 21 नवम्बर शनिवार व 22 नवम्बर रविवार तथा 5 दिसम्बर शनिवार व 6 दिसम्बर रविवार को विशेष अभियान दिवस घोशित किया गया है।


उन्होंने समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों से आग्रह किया है कि वे मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण आरम्भ होने तक सभी मतदान केन्द्रों पर अपने बूथ लेवल ऐजेंट नियुक्त कर ले ताकि विशेष अभियान दिवस के दिन मतदाता सूची का सम्बन्धित भाग उन्हें देकर मतदाता सूची को और अधिक पारदर्शी, विश्वसनीय एवं त्रुटिरहित बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि नागरिक मतदाता सूचियों से सम्बन्धित विवरण विभागीय वैबसाईट  https://electoralsearch.in/  पर देख सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *