बिलासपुर / 06 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़–
8 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चांदपुर के मैदान में आयोजित किए जाने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए किए जा जा रहे प्रबन्धों के बारे उपायुक्त रोहित जम्वाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश योजना बोर्ड के अपाध्यक्ष रमेश चंद ध्वाला करेंगे।
उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के लिए विधान सभा क्षेत्र बिलासपुर सदर की 7 पंचायतें चयनित की गई है। जिनमें चांदपुर, बल्ह बल्वाणा, कंदरौर, निचली बटैड, बामटा, कुडडी, रघुनाथपुरा शामिल है। उन्होंने बताया कि इन सभी पंचायतों में प्री-जनमंच शिविरों का आयोजन किया गया तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए पे्ररित किया।
उन्होने चयनित सम्बन्धित पंचायतों के लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी शिकायतों और समस्याओं से संबधित आवेदन पत्र सम्बन्धित पंचायत सचिव के पास जमा करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने चिन्हित पंचायतों के लोगों से आग्रह किया है कि जनमंच कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी समस्याओं का मौके पर समाधान करवाना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर एडीसी तोरूल रवीश, एसडीएम रामेश्वर दास के अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।