Site icon NewSuperBharat

जल जीवन मिशन के तहत जिला में 36 योजनाओं पर व्यय किए जा रहे 181 करोड़ रुपयें – महेन्द्र सिंह ठाकुर


शिवा प्रोजेक्ट के तहत जिला में 4 कलस्टरों पर चल रहा कार्य
राजस्व सम्बन्धित समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए राजस्व अधिकारी लोगों के बीच जाए


बिलासपुर / 04 नवम्बर  / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जल शक्ति, राजस्व, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लोगों की राजस्व मामलों से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए राजस्व अधिकारी लोगों के बीच जाएं और उनकी समस्याओं को सुने ताकि उन्हें बार-बार तहसीलों के चक्कर न लगाने पड़े। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्य में तेजी लाएं। जल शक्ति, राजस्व, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री आज बचत भवन में राजस्व विभाग की अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग में सुधार करते हुए इसे आम लोगों के लिए और अधिक सरल बनाए जाने की दिशा में कार्य करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राजस्व मामलों की प्रक्रिया को सरलीकरण करने की दिशा में कार्य कर रही है ताकि लोगों को शीघ्र राजस्व सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सके।


उन्होंने कहा कि राजस्व मामलों में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए इनका कैसे सरलीकरण किया जाए इसके लिए उन्होंने समस्त राजस्व अधिकारियों से सहयोग का आहवान किया। और इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से निसंकोच अपने सुझाव देने को कहा ताकि राजस्व प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इंतकाल, सीमांकन एवं पारिवारिक, हिस्सेदारी के हंस्तातरण इत्यादि प्रक्रिया में लगने वाले समय को भी कम करने के लिए भी अपने सुझाव अवश्य दें।


उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग सीधे तौर पर आम लोगों से जुड़ा हुआ है और राजस्व विभाग के अधिकारी लोगों के राजस्व सम्बन्धी मामलों को बिना देरी किए तुरंत निपटाए ताकि उन्हें राहत मिल सके। इस अवसर पर विभाग से सम्बन्धित 23 मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिला में पटवारियों की नियुक्तियों की जाएगी।


जल शक्ति विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिला में कुल स्वीकृत 36 योजनाओं पर 181 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिला बिलासपुर में जून, 2021 तक हर घर में नल से शुद्ध जल पहंुचाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि जिला के समस्त आंगनवाडी, बालवाडी, सरकारी स्कूल, निजी स्कूल, ओल्डेज होम इत्यादि में 25 दिसम्बर, 2020 तक पूर्ण रूप से सुचारू पेयजल सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश पूरे देश में अन्य राज्यों की तुलना बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसके तहत प्रदेश को तीन किश्तें मिल चुकी और चतुर्थ किश्त की मांग की गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन के कारण पूरे राष्ट्र में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से अली खड्ड पुल के नीचे बांध बनाने के लिए शीघ्र कार्य करने को कहा ताकि यहां से सिंचाई की योजना बना कर जिला के किसान, बागवान लाभान्वित हो सके।

उन्होंने बागवानी विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश का भविष्य बागवानी में है। उन्होंने कहा कि जिला में प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शिवा के तहत 4 कलस्टरों पर कार्य चल रहा है जिसके अंतर्गत 37.32 हैक्टेयर भूमि में 31 हजार 650 पौधे रोपित किए गए है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के अंतर्गत बागवानों को पौधों से लेकर गडडों के निर्माण, सिंचाई, बाड़बंदी इत्यादि की सभी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जा रही है। उन्होंने बागवानी अधिकारियों को निर्देश दिए की वे फिल्ड में जाएं और इस परियोजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को शिक्षित करें और उन्हें इस परियोजना को अपनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि किसानों, बागवानों को कलस्टरों का भ्रमण भी करवाएं ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिलासपुर के लिए शिवा प्रोजेक्ट के तहत 1200 हैक्टेयर भूमि को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि बागवानी के क्षेत्र में जिला सर्वश्रेष्ठ रूप में उभर कर सामने आए।
बैठक से पूर्व उन्होंने दो कलस्टरों का भ्रमण किया और बागवानों से आवश्यक चर्चा की।  


सैनिक कल्याण की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्हांेने कहा कि पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और शहीदों के परिवारों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए अनेकों महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। उन्होंने बिलासपुर में सैनिक कोचिंग अकादमी के लिए लगभग 30 बीघा भूमि तलाश करने को कहा ताकि सैना में भर्ती के इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण के लिए एक उचित मंच मिल सके।
उपायुक्त रोहित जम्वाल ने आश्वासन दिया कि बैठक में दिए गए सभी दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर एडीसी तोरूल रवीश, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विजय ढडवालिया, डीआरओ देवी राम, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, जिला उद्यान अधिकारी डाॅ. विनोद, एसडीएम शशिपाल शर्मा, विकास शर्मा, समस्त तहसीलदार और समस्त अधिशाषी अभियंता के अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थिति रहे।

Exit mobile version