ग्राम पंचायत कंदरौर व निचली भटेड़ में प्री जनमंच शिविर आयोजित
बिलासपुर / 04 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़–
जनमंच कार्यक्रम के लिए सदर ब्लाक बिलासपुर की चयनित की गई 7 पंचायतों में से आज ग्राम पंचायत कंदरौर व निचली भटेड़ के निवासीयों के लिए प्री जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार अमित कुमार और बी.डी.ओ. सदर भाग सिंह ने संयुक्त रूप से की। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम का आयोजन 08 नवम्बर 2020 को बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांदपुर के प्रांगण में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के लिए चयनित इन पंचायतों के किसी नागरिक की कोई समस्या या शिकायत है तो वह अपनी शिकायत अपने पंचायत सचिव के पास दें।
इस अवसर पर उपस्थित जनता को विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उद्योग विभाग के प्रसार अधिकारी ने मुख्यमंत्री स्वावलम्वन योजना, ग्रामीण प्राधोगिकी आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम और मत्स्य पालन विभाग के मत्स्य क्षेत्रीय सहायक ने विभाग द्वारा पंजीकृत मछुआरों के लिए चलाई गई नील क्रांति आवास योजना और मछुआरों के लिए किशती निर्माण हेतु अनुदान राशि बारे और मछुआरों के लिए चलाई गई दुर्घटना जीवन बीमा राशि बारे जानकारी दी।
बागवानी विभाग के अधिकारी द्वारा एचपी शिवा प्रोजैक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की, साथ ही उन्होंने बागवानी के लिए प्रयोग होने बाले उपकरणों पर दिये जाने वाले उपादान सहित कई अन्य योजनाओं के बारे जानकारी दी।
पशुपालन विभाग के अधिकारी द्वारा बीटल बकरी पालन योजना जिसमेें पशुपालकों को 60ः उपादान प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाता है के बारे बताया।
यूको बैंक के अधिकारी ने डिजिटल लेन देन में रखी जाने वाली सावधानियों के बारे बताया और कहा कि अपने ।ज्ड ब्।त्क्, च्प्छ और व्ज्च् की जानकारी किसी को भी ना बताए ताकि आपके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी ना हो। उन्होंने बताया कि अगर किसी के साथ वित्तिय धोखाधड़ी हो जाती है तो 03 दिन के भीतर अपने बैंक में बताए ताकि बैंक आपका पैसा बापिस दिलवाने में कुछ हद तक मदद कर सकता है।
कृषि विभाग के भू संरक्षण अनुभाग के अधिकारी ने श्श्जल से कृषि को बल योजनाश्श् सहित खेती-बाड़ी और किसानों के कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।
कंदरौर पंचायत में आयोजित शिविर में 12 इंतकाल, 2 हिमाचली प्रमाण पत्र, 2 जाति प्रमाण पत्र, 2 आधार कार्ड अपडेट किए गए और विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित 3 आवेदन पत्र प्राप्त हुए और निचली भटेड पंचायत में 14 इंतकाल, 4 हिमाचली प्रमाण पत्र, 3 आय प्रमाण पत्र बनाए गए तथा विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित 3 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
इस अवसर पर कंदरौर पंचायत प्रधान कुलदीप कुमार धीमान, प्रधान पंचायत निचली भटेड़ मीना कुमारी, सहायक अभियंता लोनिवि सुरम सिंह, उधोग प्रसार अधिकारी डाकेशवर ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी सदर संजीव कुमार, बागबानी प्रसार अधिकारी ब्रिज लाल शर्मा, निरीक्षक परिवहन निगम जयपाल, पंचायत निरीक्षक सदर विशव नाथ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।