प्रचार वाहन करेगा लोगों को जनमंच कार्यक्रम के बारे में जागरूक- रोहित जम्वाल जनमंच प्रचार वाहन को हरी दिखाकर किया रवाना
बिलासपुर / 02 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
बिलासपुर जिला का जनमंच कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र सदर बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चांदपुर में 8 नवम्बर (रविवार) को आयोजित किया जाएगा। जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त रोहित जम्वाल ने जनमंच कार्यक्रम में शामिल की गई 7 पंचायतों में प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के उपरांत कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम जनमंच का लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लोगों को सरकारी दफतरों के चक्कर न लगाने पडें इसके लिए सरकार और प्रशासन लोगों के घरद्वार पर पंहुचकर उनकी समस्याओं और शिकायतों को सुन रही है और उनका निवारण कर रही है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण प्रदेश सरकार द्वारा कुछ समय के लिए जनमंच कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था लेकिन 8 नवम्बर से जनमंच कार्यक्रम पुनः शुरू किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के लिए विधान सभा क्षेत्र बिलासपुर सदर की 7 पंचायतें चयनित की गई है। जिनमें चांदपुर, बल्ह बल्वाणा, कंदरौर, निचली बटैड, बामटा, कुडडी, रघुनाथपुरा शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रचार वाहन प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करेगा तथा लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित करेगा।
उन्होंने कहा कि जनमंच प्रातः 10 बजे आरंभ होगा। जनमंच में अपनी शिकायतों के निवारण के लिए चिन्हित पंचायतों के लोग अपने आवेदन पत्र पंजीकरण करवाना सुनिश्चित कर लें।
उन्होने बताया कि शामिल की गई पंचायतों में 3 नवम्बर को प्रातः 11 बजे चांदपुर और 2 बजे बल्ह बल्वाणा, 4 नवम्बर को 11 बजे कंदरौर, 2 बजे निचली बटैड, 5 नवम्बर को 11 बजे बामटा, 2 बजे कुडडी और 6 नवम्बर को प्रातः 11 बजे रघुनाथपुरा ग्राम पंचायतों में प्री जनमंच शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि प्री-जनमंच शिविरों का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर एसडीएम रामेश्वर दास उपस्थित रहे।
.0.