बिलासपुर/ 31 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :
गुर्जर महासभा हिमाचल प्रदेश ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती निहारी वन विश्राम गृह मनाई गई। जिसमें खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और सेवानिवृत्त कानूनगो भगवान दास कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश राम और संरक्षक सुबेदार वतन सिंह भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति मंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि भारत की 565 रिहासतों को इकट्ठा करने में विशेष भूमिका निभाई थी। उन्हें लोह पुरूष के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया है।
प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश राव ने भी सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल के जयंती के इस दिवस पर हमें उनके बताए हुए आर्दशों पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर जगदीश सिंह, जगदीश, जीत राम, श्री राम, सुरेन्द्र, रतन, ठाकुर दास, रवि दास, मूल राज, राकेश चैधरी, मदन लाल, सूंका राम, डंडू राम, अमित सिंह, जसवंत सिंह, राजेन्द्र कुमार, चंद्रशेखर, सुनील कुमार, चैन सिंह, विकास, बलदेव सिंह, सुभाष, विजय सिंह, धर्म सिंह, विनोद राव, जय लाल, गोपी, राजकुमार, प्रेम लाल, विपिन कुमार, मदन लाल, राकेश, शिव कुमार आदि सदस्यों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भाग लिया।