December 23, 2024

मुख्य मंत्री ने नई राजनीतिक व प्रशासनिक कार्य संस्कृति को किया स्थापित-राजिन्द्र गर्ग खाद्य***नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री ने घुमारवीं की ग्राम पंचायत बम्म में सुनी जन समस्याएं

0


बिलासपुर / 25 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़:  

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में आम जन मानस की समस्याओं के समाधान को लेकर नई राजनीतिक व प्रशासनिक संस्कृति को स्थापित किया है। इसी कार्य संस्कृति के चलते आज सरकार सीधे लोगों की समस्याओं को खुलेमंच श्जनमंच्य के माध्यम से सुनने का अनूठा प्रयास प्रारंभ किया है।

सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम के कारण प्रदेश के लोगों को अब समस्याओं के समाधान को जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के कार्यालयों के चक्करों से न केवल छुटकारा मिला है बल्कि जनमंच में सीधे पहुंचकर आम आदमी की समस्याएं सुनी जाती है। उन्होने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के चलते भले ही जन मंच पर विराम लगा है लेकिन परिस्थितियां ठीक होते है पुनरू लोगों की जन शिकायतों को जन मंच के माध्यम से सुना जाएगा। राजिन्द्र गर्ग आज घुमारवीं विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत बम्म में जन समस्याएं सुनने के अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित कर रहे थे।


उन्होने कहा कि जय राम सरकार ने जनमंच से भी एक कदम आगे बढकर जन शिकायतों को 1100 हेल्पलाइन नम्बर शुरू किया है। जिसके माध्यम से लोग घर बैठे अपनी शिकायत व समस्या सरकार को सीधे बता सकते हैं तथा संबंधित विभागीय अधिकारी उनके घर-द्वार पहुंचकर समस्याओं का निपटारा सुनिश्चित बना रहे हैं। उन्होने कहा कि आज अधिकारी कार्यालयों में न बैठकर सीधे फील्ड में पहुंचकर कार्य कर रहे हैं। प्रदेश सरकार अनुभवी व युवा मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव से प्रदेशवासियों का समान विकास सुनिश्चित बनाने में जुटी हुई है।

उन्होने कहा कि घुमारवीं विस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है तथा गत अढ़ाई वर्ष के कार्यकाल में इस क्षेत्र के लिए अनेक विकास योजनाओं की न केवल सौगात दी है बल्कि उन्हे चरणबद्ध तरीके से इन्हे धरातल में उतारा जा रहा है।


किसानों, बागवानों एवं युवाओं के कल्याण व उत्थान को शुरू की हैं अनेक योजनाएं


राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि जय राम ठाकुर सरकार ने किसानों, बागवानों के साथ-साथ युवाओं के उत्थान व कल्याण को अनेक जनहितैषी व कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की है। हिमाचल प्रदेश के निचले जिलों के किसानों व बागवानों की आर्थिकी को मजबूती प्रदान करने को शिवा प्रोजैक्ट की शुरूआत की है। इस प्रोजैक्ट के माध्यम न केवल फलदार पौधे रोपित किये जा रहे हैं बल्कि तैयार फसल को बेचने के लिए भी व्यापक कदम उठाए हैं। अकेले घुमारवीं विस क्षेत्र में ही इस परियोजना के लिए 16 गांवों को चिन्हित किया गया है। उन्होने ज्यादा से ज्यादा किसानों से इस योजना के जुडने का आहवान किया है। इसी तरह युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से स्वावलंबी बनाने को मुख्य मंत्री स्वावलंबन योजना की शुरूआत की है। इस योजना के माध्यम से विभिन्न स्वरोजगार गतिविधियों के संचालन को सरकार 40 लाख रूपये तक का ऋण रियायती दरों पर मुहैया करवा रही है।

उन्होने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आयुष्मान भारत की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने हिम केयर योजना की शुरूआत की है। जिसके माध्यम से प्रतिवर्ष प्रतिपरिवार पांच लाख रूपये तक का ईलाज चिन्हित अस्तपालों में मुफत करवाने की सुविधा प्रदान की है। उन्होने इस योजना के साथ भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुडने का आग्रह करते हुए अपना पंजीकरण करवाने को कहा ताकि मुसीबत में उन्हे परेशानी का सामना न करना पड़े।


उन्होने स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर संपर्क सडक पिपलू से गांव बम्म को बेहतर बनाने के लिए जल्द प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश देते हुए इसे पक्का करने को स्वीकृति प्रदान की। पंचायत के वार्ड नम्बर-चार में पेयजल समस्या को भी जल्द हल किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मुख्य रास्ते में पुली निर्माण की भी घोषणा की तथा कहा इसका जल्द निर्माण करवाया जाएगा। उन्होने आदर्श युवक मंडल बम्म को विभिन्न गतिविधियों के संचालन को 25 हजार रूपये देने की घोषणा भी की।
इससे पहले पंचायत प्रधान अंजना गौतम ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा पंचायत की विभिन्न समस्याओं को रखा।


इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, महामंत्री राजेश ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, पंचायत प्रधान अंजना गौतम, उप प्रधान बेसरी राम, युवक मंडल प्रधान मुनीष व राकेश, महिला मंडल प्रधान सुनीता देवी, महिला मोर्चा की रक्षा कपिल, कमलेश, ब्रहमी देवी, कमलेश विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि, भाजपा संगठन के पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *