November 23, 2024

विधायक जीत राम कटवाल ने 18 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का किया भूमि पूजन

0


बिलासपुर / 18 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

विधानसभा क्षेत्र झंडुत्ता विधायक जीत राम कटवाल ने लोक निर्माण, जल शक्ति, स्वास्थ्य तथा विद्युत विभाग के 18 करोड रुपये की लागत के विकासात्मक परियोजनाओं का भूमि पूजन किया। जिनका शिलान्यास मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया था। उन्होंने 7 करोड़ रुपये की लागत से सीर खड्ड पर री-रडोह में 100 मीटर स्पैन डबल पे्रस-स्ट्रैस्ड बाॅक्स गर्डर पुल, तलाई में 3.82 करोड़ रुपये के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, 4.04 करोड़ रुपये की दसलेहड़ा-खमेड़ा कलां पुल, तलाई में 1.68 करोड़ रुपये से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में विज्ञान प्रयोगशाला, 94 लाख रुपये की चोंता जंगल ठठल उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना के अतिरिक्त स्त्रोत के विकास व सुधार कार्य की शिलान्यास पटिकाओं को स्थापित किया। इससे पूर्व उन्होंने री में 7 लाख 65 हजार रुपये की लागत से निर्मित ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया
जिसका लाभ री तथा रडोह के लोगों को मिलेगा।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 8 पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिसमें दो पुलो की लंबाई लगभग 350 मीटर है। जिससे लोगांे को एक क्षेत्र से दूसरे में जाने की दूरी कम हो जाएगी तथा लोगों के धन और समय की बचत होगी। उन्होंने बताया इन पुलों के निर्माण कार्य को दो वर्षो
में पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाएगा। जिससे बरठीं से झंडुत्ता की दूरी 6 किलोमीटर कम हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए 4 करोड़ रुपये से 37 ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके है उन्होंने बताया कि बरठीं क्षेत्र की कम वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए 4 टांसफार्मर लगाए जा चुके है तथा एक ट्रांसफार्मर कि क्षमता को
बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि उपमंडल विद्युत बरठीं के अंतर्गत 20 लाख रुपये से 70 बिजली के पोलों को बदला गया है। उन्होंने कहा कि 6 करोड़ रुपये की लागत से 33 केवीए उप-केन्द्र बरठीं का कार्य शीघ्र पूर्ण होने से क्षेत्र के लोगों को कम वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री का क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं को स्वीकृत करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि झंडुता विधानसभा क्षेत्र में गत अढ़ाई वर्षों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने बल्ह, रडोह गांव में पेयजल की समस्या को हल करने के लिए जल शक्ति की विभाग के अधिकारियों तथा बड़गांव से री तक कि सड़क को पक्का करने
के लोक निर्माण विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस अवसर पर मंडल महामंत्री दिनेश चन्देल, भाजपा मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष रचना ठाकुर, मंडल प्रवक्ता मंगल ठाकुर, पंचायत समिति उपाध्यक्ष मनोज पराशर, मंडल उपाध्यक्ष अमृत लाल, आनंद शर्मा, ग्राम केंद्र अध्यक्ष वृज लाल, नगर पंचायत अध्यक्ष बलदेब सिंह, ग्राम पंचायत प्रधान कुशम लत्ता, उपप्रधान जरनैल सिंह, ग्राम केंद्र अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, लम्बरदार रघुवीर सिंह ठाकुर, मंडल कार्यकारणी सदस्य शीला देवी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दड़ोच, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग डी के सुरेली, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग देव राज चैहान,
प्रधानाचार्य सुरेंद्र पाल शर्मा, अधिशाषी अभियंता  विधुत अनिल सहगल, एस.डी.ओ. लोक निर्माण विभाग सुरजीत सिंह कैथ, एस डी ओ जल शक्ति विभाग मस्त राम चैहान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *