बिलासपुर / 18 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत तलवाड़ा के अंतर्गत मुख्य मंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित गांव धारवाड़ा में 10 लाख रूपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। साथ ही ग्राम पंचायत तलवाड़ा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न कृषि उपकरणों का भी वितरण किया।
जिनमें तीन पॉवर टिल्लर एवं रिपर, दो ट्री कटर, 5 ग्रास कटर, चार पंप, 2 सीड बीडर तथा एक होगर शामिल है। इस दौरान उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास एवं जन कल्याण उनकी प्राथमिकता है। सरकार द्वारा जनकल्याण को चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि अकेले तलवाड़ा पंचायत में ही विधायक क्षेत्रीय विकास निधि योजना के अंतर्गत 8 लाख 50 हजार रूपये के विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई हैं।
जिनमें ग्राम कोटला तलवाड़ा के लिए एक लाख रूपये की संपर्क सडक, ग्राम ढटोह के लिए 2 लाख रूपये सामुदायिक केंद्र, ग्राम पंचायत तलवाड़ा के लिए 2 लाख सामुदायिक हॉल निर्माण, ग्राम पंचायत तलवाड़ा के संपर्क मार्ग निर्माण को 2 लाख रूपये तथा सामुदायिक भवन दलोली के मुरम्मत कार्य के लिए डेढ लाख रूपये की राशि शामिल है। इसी तरह मुख्य मंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव धारवाड़ा के लिए 10 लाख रूपये व्यय किये जा रहे हैं जिनमें विभिन्न रास्तों, सुरक्षा दीवार, संपर्क सडक तथा धारवाड़ा, बाजार, सिध गोदडिया, आयुर्वेदिक डिसपेन्सरी इत्यादि में सोलर लाइट्स स्थापित करना शामिल है।
उन्होने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत क्रांति ग्राम संगठन तलवाड़ा के स्वयं सहायता समूहों को कृषि आजाविका के लिए 4 लाख रूपये की राशि स्वीकृत हुई है जिसके अंतर्गत खेती के लिए इन विभिन्न उपकरणों को खरीदा गया है जिनका आज वितरण हुआ है। उन्होने बताया कि इस संगठन के अंतर्गत 15 स्वयं सहायता समूहों की लगभग 150 महिलाएं जुड़ी हुई है। 12 करोड़ रूपये से निर्मित होगी कुठेड़ा-तलवाड़ा सडक, 80 लाख से मिलेगा पानी उन्होने कहा कि प्रधान मंत्री सडक योजना के तहत कुठेड़ा-तलवाड़ा सडक पर 12 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जाएगी। सडक की टैंडर प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है तथा जल्द ही इसका कार्य प्रारंभ किया जाएगा। साथ ही बताया कि कुठेड़ा के लिए 80 लाख रूपये की पेयजल योजना पर कार्य किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त स्थानीय स्कूल में 11 लाख रूपये से अधिक की धनराशि व्यय की जा रही है। तलवाड़ा पंचायत के कोटला गांव को सडक से जोडने के लिए 30 लाख रूपये की राशि उपलब्ध करवाई तथा जमीन मिलते ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त भी विभिन्न विकास कार्यों के लिए भी धनराशि मुहैया करवाई है तथा तलवाड़ा पंचायत में ही 150 बीघा क्षेत्र में शिवा प्रोजैक्ट के तहत कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर मंडलाध्यक्ष हंसराज, उपाध्यक्ष उर्मिला, कोषाध्यक्ष अंजना शर्मा, बूथ अध्यक्ष सतीश कुमार सोनी, श्रवण कुमार, बीडीसी सदस्य गिरधारी लाल, तलवाड़ा पंचायत प्रधान बिमला देवी, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।