Site icon NewSuperBharat

विधायक सुभाष ठाकुर ने लगभग 2.60 करोड़ रुपये के किए शिलान्यास

**विधानसभा क्षेत्र में 13 नए विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे जिससे 13
पंचायतों के उपभोक्ता होंगे लाभान्वित
**बैरी रजादिया के लिए 1 करोड़ 5 लाख रुपये की पेयजल योजना स्वीकृत


बिलासपुर / 17 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :

विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने विद्युत उपमण्डल बिलासपुर के अंतर्गत 71 लाख रुपये की लागत से स्थापित होने वाले 6 ट्रांसफार्मरों और बैरी में 1 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से 33/11 केबी
उप स्टेशन बैरी की क्षमता वृद्धि व नियंत्रण कक्ष भवन तथा ग्राम पंचायत बैरी में लगभग 3.5 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया।


इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत प्रणाली में सुधार एवं आधुनिकीकरण के लिए 33/11 केवी उपकेन्द्र बैरी की क्षमता को (2.5 एमवीए से 6.3 एमवीए) बढ़ाने के लिए 183.26 लाख रुपये की स्कीम स्वीकृत हुई है तथा इस सब-स्टेशन के लिए 10 नए पद भी स्वीकृत हो चुके है। उन्होंने बताया कि गत ढाई वर्षों के अंतर्गत सदर चुनाव क्षेत्र में लगभग 9 करोड़ रुपये के कार्य किए गए जिनमें 28 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए है, 25 ट्रांसफार्मेरों को एगयूमेंट किया गया, 12 किलोमीटर की एबी केबल बिछाई गई, 104 पुराने लकड़ी के खम्बे बदले गए तथा 71 नए बिजली के कनेक्शन गरीब परिवारों को दिए गए।

उन्होंने कहा कि कम वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने तथा विद्युत वितरण प्रणाली में सुधार एवं आधुनिकीकरण के लिए बिलासपुर वृत के अंतर्गत सदर बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में 13 नए 63 के.वी.ए. विद्युत ट्रांसफार्मर स्वीकृत किए गए है, इससे विधानसभा क्षेत्र के लगभग 13 पंचायतों के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। जो कि कुहाग, जंगल झलेड़ा, चामलोग, दली, कोलवी, नेरी, धार, गल्याना, चुजाला, गांलियाँ, बंडवार, रेहग मियाँ, समोटला में लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 6 ट्रांसफार्मेरों का कार्य शुरू होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मेरों के स्थापित होने से विधानसभा क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या से निजात मिलने के साथ-साथ विद्युत सुधारों में मील का पत्थर साबित होगंे तथा आने वाले समय में उपभोक्ताओं की बढ़ती हुई विद्युत मांग को भी पूरा किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जीएससी स्कीम के अधीन विधानसभा क्षेत्र सदर में बिलासपुर
वृत के अंतर्गत 21 नए 63 के.वी.ए. ट्रांसफार्मर लगाना तथा 14 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाए जाना प्रस्तावित है जिस पर कुल 312.39 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 878 लकड़ी के पोल बदले जाएंगे जिन पर कुल 131.70 लाख रुपये खर्च किया जा रहा है। बिलासपुर उप-मण्डल नम्बर 2 का कार्यालय भवन लगभग 20 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हो चुका है। इसके अतिरिक्त बिलासपुर शहर के लिए 65 करोड़ रुपये की स्कीम की डीपीआर तैयार की जा रही है जिनके अंतर्गत 67 नए ट्रांसफार्मर, 25 के.एम. एबी केबल व एक 33/11 के.वी. का नया सब-स्टेशन निहाल में लगाया जाना प्रस्तावित है जिनके लगने में बिलासपुर शहर व आस
पास के क्षेत्रों को लाभ मिलेगा।


उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सुचारू पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए कोल डैम से 66 करोड़ रुपये की योजना से 1 लाख लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन के तहत 62 करोड़ रुपये से हर घर में नल दिया जाएगा जिस लक्ष्य को जून, 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़कों के रखरखाव और विस्तारीकरण का कार्य गुणवत्ता के आधार पर किया जा रहा है ताकि लोगों को यातायात की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि बैरी रजादिया के लोगों को सुचारू पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 1 करोड़ 5 लाख रुपये की पेयजल योजना स्वीकृत की गई है जिसका शीघ्र ही शिलान्यास किया जाएगा।


इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष हंस राम ठाकुर, जिला मुख्य प्रवक्ता रूप लाल ठाकुर, पाषद चमन लाल गुप्ता, युवा मोर्चा पदेश सह प्रवक्ता राकेश, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष विनोद, सचिव सोनू, एस.ई विद्युत पंकज शर्मा, अधिशाषी अभियंता मोहन सिंह गुलेरिया, एसडीओ शमशेर सिंह, राजकुमार, रविन्द्र, विनोद गुप्ता, शहरी इकाई अध्यक्ष सुनील राणा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
.0.

Exit mobile version