बिलासपुर / 16 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
लोगों को घरद्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए चालू वित वर्ष में रोगी कल्याण समिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडूता के तहत अनुमानित 48 लाख 56 हजार रूपए
की राशि प्राप्त हुई और अब तक 49 लाख 82 हजार रूपए की धन राशि व्यय की जा चुकी है। यह जानकारी विधायक झंडूता विधानसभा जीत राम कटवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडूता की रोगी कल्याण समिति की गर्वनिंग बाॅडी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इसके उपरांत विधायक जीत राम कटवाल ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद बरठीं तथा समुदायिक स्वास्थ्य केंद तलाई की रोगी कल्याण समिति की बैठकों की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि सी एच सी बरठीं में
चालू वित वर्ष में रोगी कल्याण समिति के तहत अनुमानित 18 लाख 76 हजार रूपए की राशि प्राप्त हुई और अब तक 18 लाख 65 हजार रूपए की धन राशि व्यय की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र झंडूता में लोगों को बेहतर ढंग से ईलाज और नवीनतम आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ करने के लिए प्राथमिकता दे रही है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतत्व में हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में निरंतर डाॅक्टरों, नर्सों तथा पैरामेडिकल स्टाॅफ की भर्ती की जा रही है ताकि दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उनके घर-द्वार पर उपलब्ध हो सके।
प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण सहारा योजना चलाई गई है। यह योजना लोगों के स्वास्थ्य में सुधार के साथ वित्तीय सहायता भी प्रदान करती है।
कुछ निर्दिष्ट रोगों से पीडित होने पर सामाजिक सुरक्षा व वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए
सहारा योजना शुरु कर प्रदेश सरकार ने एक नई पहल की है सहारा योजना के तहत रोगी को अब प्रतिमाह 3000 रुपये वित्तीय सहायता हिमाचल सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है जबकि इससे पहले 2000 रुपये दिए जाते थे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी कोरोना योद्धाओं जिसमें डाॅक्टरों, नर्सों व पैरामेडिकल स्टाॅफ, आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी परवाह न करते हुए
कोरोना वायरस की रोकथाम अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति एवं एस.डी.एम. झंडूता विकास शर्मा ने कहा कि रोगी कल्याण समिति के माध्यम से रोगियों को दी जाने वाली सुविधाओं में सुधार हो, इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी अरविंद टंडन ने रोगी कल्याण समिति में चल रहे कार्यो व्योरा दिया।
इस अवसर पर रोगी कल्याण समिति के विभिन्न मुददों पर चर्चा की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए रोगी कल्याण समिति द्वारा आवश्यक उपकरण खरीदने की मंजूरी भी प्रदान की गई। इस अवसर पर एस एम ओ डॉ. पारस सहगल, तहसील कल्याण अधिकारी कमल कान्त, एस.डी.ओ. लोक निर्माण विभाग परवीन वर्मा, एस डी ओ जल शक्ति विभाग मस्त राम चैहन, सी.डी.पी.ओ. नरेंद्र कुमार, व्यापार मंडल प्रधान बलदेब
सोनी, स्वास्थ्य शिक्षक रमेश चन्देल, ब्लॉक प्रोगाम मैनेजर प्रदीप शर्मा, रोगी कल्याण समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थिति रहे।