Site icon NewSuperBharat

कृषि विधेयक देश के किसानों के हित में – राजिन्द्र गर्ग ***किसान अपनी उपज को इच्छानुसार कहीं भी बेच सकते है


बिलासपुर / 13 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :

खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह घुमारवीं में लोगांे की जन समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया और कुछ समस्याओं का निवारण करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संसद में पारित कृषि विधेयक देश के किसानों के हित में है कृषि विधेयक के बारे में किसान मोर्चा के सदस्य गांव में जाकर आम जनता व किसानों को इन कृषि विधेयकों से होने वाले लाभों के बारे जानकारी प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि 70 वर्षों बाद देश के अन्नदाताओं को बिचैलियों के चुंगल से मुक्ति मिलेगी साथ ही उन्हें अपनी उपज को इच्छानुसार मूल्य पर कहीं भी बेचने की आजादी मिलेगी।


उन्होंने बताया कि किसान मोर्चा हर बूथ पर 15 किसान प्रहरी बनाएगा जो किसानों को इन कृषि विधेयकों के बारे जानकारी प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान मोर्चा प्रदेश में 2 लाख किसानों को कृषि विधेयक बिलों में होने वाले लाभों की जानकारी देने वाले जानकारी पत्रक भी वितरित करेंगे, और प्रदेश में 2 लाख किसानों के हस्ताक्षर युक्त पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रेषित करेंगे।


इस अवसर पर उन्होंने संसद द्वारा पारित कृषि विधेयक के प्रति प्रदेश में प्रदेश किसान मोर्चा द्वारा शुरू जागरूकता अभियान के तहत ट्रैक्टर पूजन करके इसका शुभारम्भ किया।  
इस अवसर पर मण्डल महामंत्री राकेश ठाकुर, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, नगर परिषद प्रधान राकेश चैपडा, प्रदेश किसान मोर्चा राकेश बबली, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति सतीश शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण दीपक कपिल, अधिशाषी अभियंता विद्युत अनिल सहगल के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version