December 23, 2024

जिला स्तरीय रेड रीब्बन क्लब का क्युज कम्पटिसन का किया गया आयोजन – डाॅ. प्रकाश दरोच

0

बिलासपुर 9 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़:-

जिला स्तरीय रेड रीब्बन क्लब का क्युज कम्पटिसन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला बिलासपुर के सौजन्य से जिला अस्पताल बिलासपुर के ट्रामा सैंटर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर प्रकाश दरोच की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस  आयोजन का शुभारम्भ सिंह जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅक्टर पविन्दर द्वारा किया गया।


उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उदेश्य बच्चो के माध्यम से लोगो को जागरूक करना है। जिला स्तरीय क्युज कम्पटिसन में जिला बिलासपुर के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट महाविद्यालयों तथा सरकारी  औघोगिक प्रशिक्षण संस्थानो के 20 बच्चो ने भाग लिया। यह क्युज कम्पटिसन एडस तथा दूसरी विभिन्न बिमारियों, कोविड -19, मानसिक स्वास्थ्य किशोर स्वास्थ्य, क्षय रोग, शारीरिक स्वाच्छता, यौन स्वास्थ्य, ब्लड सेफ्टी, पोषण, नशा निवारण आदि बिमारियों के ऊपर करवाया गया सभी प्रतिभागी इन विषयो पर बहुत तैयारी कर के आए हुए थे।

इस प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य लोगो को व पीयर ग्रुप को जागरूक करना व करवाना था। क्युज के माध्यम से बच्चो एक ऐसा प्लेट फाॅरम दिया जाता है जिस में बच्चो को पोत्साहन के साथ-साथ एक ऐसा उत्साह वर्धन होता  है। जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा को निखार सके । इस प्रतियोगिता में बन्दना, शालिनी राजकीय स्नातकोतर महाविघालय बिलासपुर की बन्दना, शालिनी ( टीम नम्बर- 5) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और द्वितिया स्थान  पर टीम नम्बर-7 की स्वामी विवेकानद राजकीय स्नातक महाविघालय घुमारवी  की अर्पणा, श्वेता रही  और तृतीया स्थान टीम नम्बर-2 राजकीय स्नातकोतर महाविघालय बिलासपुर की मनीषा ठाकुर व मनुपमा ने प्राप्त किया। प्रथम द्वितिया और
तृतीया इनाम पाने वाले बच्चो को उपहार के तौर पर नगद कैश वितरित किया गया। ये प्रतियोगिता बहुत शन्ति पूर्ण ढ़ग से करवाई गयी तथा  बहुत ही फलदायक रही। सभी प्रतिभागियो को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅक्टर प्रकाश दरोच ने अपने – अपने समुदाय में लोगो को इन बिमारियों के प्रति जागरूक करने का आवाहन किया। इसमे डाॅक्टर एकता , हैल्थ ऐजुकेटर विजय शर्मा,
सुपरवाइजर आजीवन कपूर, संजय वर्मा ने इस आयोजन में अहम भूमिका निभाई।
.0.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *