November 23, 2024

विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण व मुरम्मत पर व्यय किए जा रहे 200 करोड़ रुपये – सुभाष ठाकुर

0

जल जीवन मिशन के तहत उठाऊ पेयजल योजना जमथल-हरनोड़ा, धौण-कोठी के
सुधारीकरण का किया भूमि पूजन


बिलासपुर 9 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़:-

विधायक सुभाष ठाकुर ने लगभग 1 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से जल जीवन मिशन के तहत उठाऊ पेयजल योजना जमथल-हरनोड़ा, धौण-कोठी के सुधारीकरण का भूमि पूजन किया। इस योजना से इन गांवों की लगभग 4500 लोग लाभान्वित होंगे। तथा नव निर्मित ग्राम पंचायत जमथल में ग्राम वासियों द्वारा आयोजित धन्यवाद समारोह में शिरकत की।

इस अवसर पर जनसमूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘जल जीवन मिशन’ वर्ष 2019 से 2024 तक पूरे भारत वर्ष में ‘हर घर नल से जल’ कार्यक्रम शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी इस मिशन को आगे बढ़ाते हुए सम्पूर्ण प्रदेश में जून, 2021 तक ‘हर घर नल से जल’ कार्यक्रम के द्वारा पेयजल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि उठाऊ पेयजल योजना जमथल हरनोडा, धौण कोठी लगभग 1.11 करोड़ रुपये की स्वीकृत हुई है।

जिसके अंतर्गत कोल बांध जलाशय से पानी उठाने के पश्चात शोधन यंत्र के द्वारा शोधित करने के उपरांत इस क्षेत्र की 2 पंचायतों हरनोडा व धौन कोठी के 6 राजस्व गांव जमथल, धौन कोठी, चमयोन, हरनोडा, दयोला छम्ब और कनौन में पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ करने का प्रावधान
रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना से इन गांवों की लगभग 4500 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगभग 62 करोड़ रुपये 10 योजनाओं की स्वीकृति हुई हैं। उन्होंने कहा कि शेष बचे 7347 घरों को ‘हर घर नल से जल’ कार्यक्रम के अंतर्गत पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों
को सुचारू पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत सभी क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल सुविधा प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर 31 नए जल भण्डारण टैंक बनाए जा
रहे है। उन्होंने कहा कि 66 करोड़ रुपये की कोल डैम पेयजल योजना विधानसभा क्षेत्र के लगभग 1 लाख लोगों की प्यास बुझा रही है। उन्होंने कहा कि किसानो की आय को दौगुना करने का प्रधानमंत्री का सपना तभी साकार होगा जब किसानो को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा सिंचाई सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसानो को सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के लिए नैहर-हरनोड़ा सिंचाई योजना को लगभग दो महीने में पूरा करके लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कसौल गांव में पानी की कुल्ह की मुरम्मत के लिए पर 45 लाख रुपये का प्राकलन तैयार किया
गया है जिसे शीघ्र ही दुरूस्त कर दिया जाएगा।


उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में यातायात के बेहतर साधन उपलब्ध करवाने के लिए सड़कों के निर्माण व मुरम्मत पर लगभग 200 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि दो पंचायतों धार टट्टोह और हरनोड़ा को निर्माण विभाग के डिवीजर नम्बर 1 में डाल दिया जाएगा ताकि इन पंचायतों में विकास की गति को तीव्रता प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि पांटी गांव को भी इस सुविधा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा तथा गांव कसौल से कसौल स्कूल तक की सड़क को इंटरलाॅक टाईलों से पक्का किया जाएगा, इसके लिए धनराशि आडे नहीं आनी दी जाएगी।


उन्होंने कहा कि नई पंचायत बनने से जमथल पंचायत का बेहतर विकास होगा और गांव का हर व्यक्ति सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होगा। उन्होंने लोगों को नई पंचायत बनने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की समस्याओं को उन्होंने लोगों के बीच जाकर स्वयं महसूस किया और जमथल को पंचायत बनाने के लिए प्रयास किया। उन्होंने कहा कि जमथल पंचायत के बनने से लोगों की समस्याओं का समाधान पंचायत में ही सम्भव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों से उनके द्वारा किए गए वादों को प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से करेंगे। पंचायत में विकास के लिए सभी लोग बिना किसी भेद-भाव से एकजुट होकर आगे बढ़े तभी पंचायत का विकास सम्भव होगा। उन्होंने कहा कि वे पंचायत मे विकास कार्यों के लिए हमेशा पंचायत के लोगों के साथ है।


इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष हंस राज ठाकुर, मण्डल महामंत्री पवन ठाकुर, पूर्व प्रधान रमेश बाबू कौंडल, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुभाष ठाकुर, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर, बूथ अध्यक्ष कसोल पवन ठाकुर, रामानंद ठाकुर, महेन्द्र सिंह ठाकुर, बलवंत सिंह ठाकुर, जिला प्रवक्ता रूप लाल ठाकुर, प्रधान धौण कोठी सुरेन्द्र शर्मा, उप प्रधान शंकर दास, पंचायत प्रधान पंजगाई सुशील कुमार, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति अर्जून वर्मा, विद्युत राजेश कुमार उपस्थित रहे।
.0.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *