January 13, 2025

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री ने करलोटी में लगभग 15 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित पशु औषधालय का किया उद्घाटन

0

*क्षेत्र विकास के कार्य तीव्र गति से प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएंगे

बिलासपुर / 30 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

खाद्य आपूर्ति एवं नागरिक उपभोक्ता मामले तथा मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने करलोटी में लगभग 15 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित पशु औषधालय का उद्घाटन तथा सम्पर्क मार्ग करलोटी से खलस्याए, घुमारटी से लोअर खददर तथा करलोटी से माकड़ा का भूमि
पूजन किया। इन सभी सम्पर्क मार्गों पर 5-5 लाख रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी।

इस अवसर पर जनसमूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गत ढाई वर्षों के दौरान घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत को विकास की धारा से जोड़ने के लिए अनेकों विकासात्मक कार्यों पूरे किए गए है और भविष्य में भी क्षेत्र विकास के कार्य इसी तीव्र गति से प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का सपना है गांव का विकास होगा तो प्रदेश का विकास होगा और प्रदेश का विकास होगा तो देश स्वयं प्रगति की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का सपना है कि प्रदेश के हर छोटे से छोटे गांव में सरकार की योजनाएं पहुंचे जिसके लिए मुख्यमंत्री लगातार प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को
आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो कदम उठाए गए है उनकी देशभर सराहना की गई है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न नीतियां बनाई है जिसमें डिजीटल इंडिया, स्टार्ट अप जैसे कार्यक्रम जो चलाए गए थे वे आज लोगों के काम आ रहे है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल की स्थिति में रोजगार के लिए युवाओं का अन्य स्थानों पर जाना असम्भव है। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री के दिए हुए मंत्र वोकल फाॅर लोकल को पूरा करने के लिए घर से गांव तक विकास सुनिश्चित करना होगा। इसके लिए उन्होंने गांव में सूक्ष्म औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने तथा कृषि के आधार पर खेती करने की आवश्यक पर बल दिया ताकि ग्रामीण आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ हो सके।

उन्होंने कहा कि सामाजिक स्तर को सुदृढ़ करने के लिए और युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने के लिए बागवानी और जल शक्ति विभाग द्वारा शिवा प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत सरकार किसानों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर रही है। इसके तहत किसानों को विभाग फलदार पौधे, जमीन को समतल करवाना, फैंसिंग की व्यवस्था, सिंचाई की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसानों को उत्पादों को बैचने के लिए समस्या आती है तो उन उत्पादों को बैचने की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि करलोटी क्षेत्र के विकास पर करोड़ों रुपये की धनराशि व्यय की गई है। शुक्र खड्ड से तलायों पलासला जलापूर्ति योजना के कार्य को आगामी 10-15 दिनों के भीतर पूरा करके जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कों की हालत को भी सुधारा गया है।
उन्होंने करलोटी के उप प्रधान सुरेश पटियाल तथा अन्य लोगों द्वारा जो भी मांगे रखी गई उन सभी कार्यों का प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए उसके उपरांत धन उपलब्ध स्वीकृत करवा दिया जाएगा।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों की मांग पर कहा कि युवक मण्डल करलोटी के भवन निर्माण के लिए यदि भूमि उपलब्ध होती है तो 3 लाख रुपये स्वीकृत करवा दिए जाएंगे और युवक मण्डल को सामान खरीदने के लिए अतिरिक्त 20 हजार रुपये देने की घोषणा की।

इस अवसर पर जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज, महिला मोर्चा अध्यक्ष कमलेश, मण्डल महामंत्री राजेश ठाकुर, जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष शमशेर, महिला मण्डल पपलाह प्रधान रेखा देवी, पूर्व मण्डलाध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर, जे, ई ब्लाॅक तिलक राज, उप निदेशक पशु पालन लाल गोपाल, सहायक निदेशक पशु पालन डाॅ. जीवन, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक पवन कुमार, अधिशाषी अभियंता विद्युत अनिल सेहगल, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण दीपक कपिल, एसडीओ लोक
निर्माण शशिकांत, एसडीओ जल शक्ति रविन्द्र रणौत उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *