Site icon NewSuperBharat

एडीसी तोरुल रवीश की अध्यक्षता में पोषण अभियान के अंतर्गत वेबीनार आयोजित

बिलासपुर / 30 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

अतिरिक्त उपायुक्त तोरुल रवीश की अध्यक्षता में पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण माह के दौरान ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया और पोषण माह के दौरान की गई विभिन्न गतिविधियों का ब्यौरा लिया तथा इस दौरान सुपरवाइजर, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाडी सहायिका, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

उन्होंने ऑनलाइन वेबीनार में जिला चिकित्सा कार्यालय में डाॅ. अभिनव गौतम से कुपोषित बच्चों के प्रबंधन के बारे में चर्चा की। कृषि विज्ञान केन्द्र से डाॅ. सीमा साह ने वेबीनार में नुटरी गार्डन से सम्बन्धित विभिन्न जानकारियां सांझा की तथा आयुर्वेदा से डाॅ. बबिता ने शुरूआती एक हजार दिनों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पहले एक हजार दिनों में तेजी से बच्चे का शारीरिक व मानसिक विकास होता है, इसमें गर्भावस्था की अवधि से लेकर बच्चे के जन्म से दो साल तक की उम्र की अवधि शामिल है। इस दौरान बेहतर स्वास्थ्य, पर्याप्त पोषण, प्यार भरा व तनाव मुक्त माहौल तथा सही देखभाल बच्चों के पूर्ण विकास में सहयोगी होता है।

इस अवसर पर सुपरवाइजर, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाडी सहायिका, एएनएम और आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version