November 23, 2024

समृद्ध राष्ट्र के निर्माण के लिए उचित पोषण महत्वपूर्ण- राजेंद्र गर्ग

0

बिलासपुर / 30 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने पपलाह में लगभग 3 लाख रुपये की लागत से निर्मित महिला मण्डल भवन का उद्घाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने पंचायत घर पपलाह में कुपोषण हटाने को लेकर आयोजित पौषाहार प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए उन्होंने समृद्ध राष्ट्र के निर्माण के लिए उचित पोषण को महत्वपूर्ण बताया।

उन्होंने कहा कि हर वर्ष सिंतबर माह पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। पोषण माह कुपोषण के खिलाफ देश की लड़ाई को दर्शाता है। उन्होंने आमजन से आहवान करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही सामाज कुपोषण मुक्त होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में असंख्य प्रकार के सेहतमंद भोजन मौजूद हैं, तथा प्रदेश में बहुत से सेहतमंद भोजन बनते हैं जिनमें पोषक तत्व बहुत अधिक मात्रा में उपलब्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान के तहत लोगों को बेहतर आहार के बारे में जागरूक करना है ताकि लोग कुपोषण मुक्त हो सके। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सभी लोग अपनी अहम भूमिका निभाए तथा
कुपोषण को दूर करने में अपनी सहभागिता निभाए।

इस अवसर पर उन्होंने पोषण अभियान की मोबाइल वैन को हरी झंडी दी व पोषाहार प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेता रही बालिकाओं को पुरस्कार वितरित किये।

इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी झंडुता नरिंदर कुमार, वृत पर्यवेक्षक यशोधा, शक्ति सिंह, राजो देवी व वृत पपलाह की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *