खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री ने औहर में किए 1 करोड़ 35 के उद्घाटन व शिलान्यास ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के लिए लगातार विकास कार्यों को दी जा रही तवज्जो
बिलासपुर 28 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़:-
खाद्य आपूर्ति एवं नागरिक उपभोक्ता मामले तथा मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर में 91 लाख रुपये की लागत से निर्मित साईंस लैब, 4
लाख रुपये से निर्मित महिला मण्डल भवन और 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन तथा 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मनोरंजन पार्क और 10 लाख से निर्मित होने वाले राजकीय प्राथमिक स्कूल के दो कमरों का शिलान्यास किया।
प्रदेश में गांव का वातावरण बेहतर बने, गांव खुशहाल हो, गांव में लोगों को शहरों में मिलने वाली सभी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर गांव में उपलब्ध करवाई जाएं इसके लिए लगातार विकास कार्यों को तवज्जो दी जा रही है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर इसके लिए प्रदेश में विकास कार्यों के लिए पूरजोर एक समान प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में आज हिमाचल प्रदेश विकास के मानचित्र पर देश में 7वे स्थान पर है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छोटा प्रदेश होने के कारण रोजगार के सीमित साधन होने के बावजूद भी युवाओं को सरकारी व गैर-सरकारी क्षेत्रों में प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध करवाना तथा किसानों को खुशहाल रखना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि गांव के विकास से ही प्रदेश का विकास होगा और तभी देश तरक्की करेगा।
उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग की अंतिम पंक्ति तक खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इन सभी कार्यों को अंजाम दे रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के हर घर में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाएं पहुंची है और पात्र लोग इन योजनाओं का लाभ उठा रहे है। उन्होंने कहा कि यह केन्द्र में मोदी सरकार और प्रदेश में जय राम ठाकुर के कुशल
नेतृत्व का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश के किसान का दर्द समझा और उनके खाते में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये सीधे तौर पर जमा करवाया जा रहा है। \
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री ने महिलाओं को धुएं से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना आरम्भ की। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 2 लाख 78 हजार महिलाओं को निःशुल्क गैस कुनेक्शन उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही गृहिणी सुविधा योजना के तहत नए कुनेक्शन भी देने शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को बिना किसी परेशानी के स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हो इसके लिए आयुष्मान भारत योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत एक परिवार के 5 सदस्यों का एक साल के लिए स्वास्थ्य 5 लाख रुपये का बीमा किया जाता है ताकि कोई भी व्यक्ति धन की कमी के कारण इलाज से वंचित न रह सके। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त हिमकेयर बीमा योजना भी चलाई जा रही है, यह गरीबों के लिए निःशुल्क तथा अधिक आय वालो से 1 हजार रुपये की राशि में किया जाता है। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के तहत गत दो वर्षों के दौरान लगभग 80 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके है। उन्होंने कहा
कि सहारा योजना स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में सरकार की एक नई पहल है।
उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य लम्बी अवधि तक उपचार के दौरान रोगियों व अनेक परिवारों को आने वाली वित्तिय व अन्य समस्याओं से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गम्भीर बीमारी से ग्रसित स्थाई रूप से रोगी को अक्षम करने वाले रोग से ग्रसित तथा एकल परिवार के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को पहले 2 हजार रुपये मासिक दिए जाते थे परन्तु अब
सरकार ने 3 हजार प्रति माह देने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि सामाजिक स्तर को सुदृढ़ करने के लिए युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध हो उन्हें रोजगार तलाशने के लिए प्रदेश से बाहर न जाना पड़े इसके लिए प्रदेश सरकार ने युवाओं और किसानों के लिए शिवा प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत सरकार किसानों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से किसान हर बैठे ही लाखों रुपये की आय अर्जित कर अपने जीवन स्तर को सुधार सकते है। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि पारम्परिक खेती कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं तथा अन्यों को पारम्परिक खेती करने के लिए प्रेरित करें ताकि किसानों की आय में दोगुना बढ़ौतरी हो और उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो। इसके तहत किसानों को विभाग फलदार पौधे, जमीन को समतल करवाना, फैंसिंग की व्यवस्था, सिंचाई की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसानों को उत्पादों को बैचने के लिए समस्या आती है तो उन उत्पादों को बैचने की व्यवस्था भी
सरकार द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला में भी अनेकों स्थानों पर इस प्रोजेक्ट के तहत कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए सभी लोग सही ढंग से
मास्क पहने तथा दो व्यक्तियों के मध्य कम से कम दो गज की दूरी का पालन करें और नियमित तौर पर बार-बार अपने हाथ साबुन से धोएं। सभी लोग अनुशासन में रहकर दिशा निर्देशों का पालन करेंगे तभी संकट की घड़ी में सुरक्षित रहकर कोरोना महामारी से एकजुट होकर निपट सकते है।
उन्होंने औहर स्कूल में स्टेज निर्माण के लिए 5 लाख रुपये स्वीकृत किए और महिला मण्डल में सीढ़ियां के लिए प्राकंलन तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र से सम्बन्धित जो भी मांगे रखी गई उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पुरूषोतम शर्मा, अमरपुर पंचायत के प्रधान विकास राव, औहर पंचायत प्रधान कमला संधु, जिला युवा मोर्चा महामंत्री दिनेश ठाकुर, उप निदेशक उच्च शिक्षा राजकुमार शर्मा, उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा सुदर्शन, अधिशाषी अभियंता हिममुडा ललित ठाकुर, अधिशाषी अभियंता दीपक कपिल, अधिशाषी अभियंता विद्युत अनिल सेहगल, डाईट प्रधानाचार्य राकेश पाठक, प्रधानाचार्य जीएसएसएस औहर तिलक राज, बीडीओ घुमारवीं जीत राम,
एसडीओ हिममुडा संजय कुमार उपस्थित रहे।