December 26, 2024

मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों का किया जाएगा युक्तिकरण- राजेश्वर गोयल

0

बिलासपुर / 24 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि जिला में मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में उन्होंने निर्वाचन विभाग के अधिकारियों और विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक चर्चा की।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में मतदाताओं के लिए पूर्व में बनाए गए मतदान केन्द्र जो दूर पड़ते है, को नजदीक के मतदान केन्द्रों में सम्मिलित किया जाना है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के नए नियमों के अनुसार एक मतदान केन्द्र में अधिकतम 1500 मतदाता हो सकते है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला बिलासपुर के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 3 लाख 12 हजार 130 है और कुल 415 मतदान केन्द्र है। उन्होंने बताया कि इनमें से 25 मतदान केन्द्रों में संशोधन का प्रस्ताव है।
विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा के उपरांत उन्होंने प्रस्तावनाओं पर अपनी सहमति प्रदान की।

उन्होंने बताया कि 46-झण्डूता (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 106 मतदान केन्द्र है जोकि सभी सरकार भवनों में स्थित है। उन्होंने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी एवं एसडीएम झण्डूता से 14 प्रस्ताव प्राप्त हुए है जिनमें मतदान केन्द्र 1-बडगांव-1, मतदान केन्द्र 2-बडगांव-2, मतदान केन्द्र 5-चंगरतलाई-1, मतदान केन्द्र 15-कोसरियां-1, मतदान केन्द्र 16-कोसरियां-2, मतदान केन्द्र 18-जंगल ठठलचैंता, मतदान केन्द्र 21-टिहरी, मतदान केन्द्र 55-छम्वाहण (गेहडवी), मतदान केन्द्र 73-बकैण, मतदान केन्द्र 76-मलराओं, मतदान केन्द्र 77-गाह, मतदान केन्द्र 86-जैंजवीं तथा मतदान केन्द्र 100-तन्यूर।

उन्होंने बताया कि 47-घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से 2 प्रस्तावनाएं प्राप्त हुई है जिसमें मतदान केन्द्र 19-बौणी ढलयाणी और मतदान केन्द्र 54-छजौली शामिल है। उन्होंने बताया कि 48-बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उप म. अ. (ना.) सदर बिलासपुर से कोई भी प्रस्तावना प्राप्त नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि 49-श्री नैना देवी जी निर्वाचन क्षेत्र में वर्तमान में 97 मतदान केन्द्र है। इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी (उप म.अ.(ना.) श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट में 9 प्रस्तावनाएं प्राप्त हुई है जिसमें मतदान केन्द्र 3-रानी कोटला (मतदाता-1165), मतदान केन्द्र 9-सुई (मतदाता-861), मतदान केन्द्र 12-चन्दपुर (मतदाता-617), मतदान केन्द्र 33-कोठी (मतदाता-394), मतदान केन्द्र 61-स्वाहण (मतदाता-1044), मतदान केन्द्र 65-बैहल-3 (मतदाता-1198), मतदान केन्द्र 66-मण्डयाली (मतदाता-928) तथा मतदान केन्द्र 97-ग्वालथाई (मतदाता-1024) शामिल है। उन्होंने बताया कि युक्तिकरण की प्रस्तावनाएं मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग को मंजूरी हेतु भेजी
जाएगी।

इस अवसर पर एडीसी तोरूल रवीश, निर्वाचन तहसीलदार विजय कुमार, नायब तहसीलदार राजेश कौंडल के अतिरिक्त विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *