December 26, 2024

सदर विधानसभा क्षेत्र में 7 नई पंचायतें बनाई गई- विधायक सुभाष ठाकुर

0

*बेनला ब्राह्मणा में 4 लाख 80 हजार रुपये निर्मित महिला मंडल भवन का किया उद्घाटन

बिलासपुर / 23 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने नव गठित ग्राम पंचायत बेनला ब्राह्मणा के गठन के पर  पंचायत के लोगों  द्वारा सदर विधायक सुभाष ठाकुर का धन्यवाद समारोह का आयोजन किया किया गया उससे पहले विधायक ने 4 लाख 80 हजार रुपये निर्मित महिला मंडल भवन बेनला ब्राह्मणा का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बेनला ग्राम पंचायत के अलग होने से क्षेत्र के विकास कार्यों को ओर गति मिलेगी उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र से जितने भी प्रस्ताव पंचायतों को बनाने के लिए आए थे वो सभी पूरे हुए है।

उन्होंने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र में 7 नई पंचायतें बनाई गई है जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जब भी नई पंचायतों का गठन होता तो विकास कार्यों के लिए अलग से बजट का प्रावधान किया जाता है और पंचायतों में नए पद भी स्वीकृत होते है और लोगों को अपने पंचायती कार्यों को करवाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ता। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए जनता जो भी तय करेगी उसे सरकार तक पहुंचाया जाएगा और क्षेत्र विकास के लिए बिना किसी भेद-भाव के प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कोठी से तरेड़ सड़क अपग्रेडेशन के लिए 6.50 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहा है जिसके टैंडर हो चुके है, 2 लाख रुपये से कुंगरहट्टी से बेंलना ब्रहमणा सम्पर्क सड़क मार्ग का कार्य पूरा हो चुका है। 9 लाख रुपये व्यय करके लिंक रोड़ बेनला कुंगर हट्टी से लूहणू कनैता तक का कार्य पूर्ण हो चुका है।

उन्होंने कहा कि लोगों को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए विधानसभा क्षेत्र में 30 नए ट्रांसफार्मर स्वीकृत करवाए गए है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग की 65 करोड़ रुपये की कोल डैम पेयजल योजना बनकर तैयार हो गई है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सदर विधानसभा क्षेत्र में 11 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे है जिसके तहत चुनाव क्षेत्र में हर घर में नल और नल में शुद्ध जल होगा। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में एक अन्य योजना का कोल डैम से प्रावधान किया है जिसके तहत शेष पंचायतों को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि लूहणू गांव में 9 लाख 90 हजार रुपये की लागत से सम्पर्क सड़क को पक्का किया गया है तथा आयुर्वेदिक डिसपेंसरी के लिए भी 10.50 लाख रुपये स्वीकृत किया
जिसका शीघ्र ही कार्य शुरू कर लिया जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश सह प्रवक्ता युवा मोर्चा राकेश ठाकुर, मंडल महामंत्री पवन कुमार, मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष विनोद ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग बी एन पराशर, बूथ अध्यक्ष गरजा राम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रतन लाल, बार्ड सदस्य प्रेम लाल, कैप्टन चैत राम, ग्राम सुधार समिति अध्यक्ष सुखदेव, पूर्व वार्ड सदस्य कृष्णु राम, महिला मंडल प्रधान पुष्पा देवी, सूबेदार जोगेंद्र शर्मा, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *