December 26, 2024

मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना के लिए 27 सितम्बर तक करें आवेदन

0

बिलासपुर / 23 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र प्रोमिला शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना के अन्तर्गत जिला उद्योग केन्द्र बिलासपुर में वर्ष 2020-21 की तीसरी जिला स्तरीय बैठक 28 सितम्बर को उपायुक्त राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में प्रातः 11ः30 बजे होनी निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि जिसके लिए अब तक 12 ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक उद्यमी मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना का पूरा लाभ उठाने हेतु उद्योग विभाग की बैब साईट www.mmsy.hp.gov.in पर  जानकारी प्राप्त करके आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना के अन्तर्गत सभी प्रकार के औधोगिक कार्यकलाप सर्विस गतिविधियां व व्यापार से संबंधित, तथा मुख्यमन्त्री स्वावलम्बन योजना में अब छोटे माल वाहक वाहन, मोबाइल फूड वैन तथा सामान ढोने के वाहन भी शामिल अपना रोजगार चलाने के इच्छुक/ योग्य हिमाचली युवा जिनकी आयु 18-45 वर्ष के मध्य हो उनको, संबंधित बैंको के माध्यम से 60
लाख रू0 तक का ऋण व वितीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसमें 40 लाख रू. तक की प्लांट व मशीनरी पर किए गए निवेश पर विधवाओं को 35 प्रतिशतए महिलाओं को 30 प्रतिशत व अन्य को 25 प्रतिशत अनुदान  प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त तीन वर्षो के लिए 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी उद्योग विभाग, हिमाचल प्रदेश की तरफ से प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में अभी तक इस योजना में 132 ऋण प्रकरण विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा स्वीकृत हो चुके है जिनकी कुल परियोजना लागत 2472.680 लाख रू. तथा जिनकी अनुदान राशि 557.076 लाख रू. है जिनमें से अब तक 77 इकाईयां स्थापित हो चुकी हैं और उन्हे 2.89 करोड़ रू. की अनुदान राशि वितरित की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि सर्वविदित है कि सभी लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती है तथा कोरोना संक्रमण के कारण बाहरी राज्यों  से वापिस आए है व दोबारा हिमाचल से बाहर नही जाना चाहते हैं अपना कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं वे मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना का लाभ उठा कर, अपना उद्योग व व्यवसाय शुरू कर सकते हैं तथा अधिक जानकारी के लिए प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, बिलासपुर 8988067787, प्रसार अधिकारी (उद्योग) झण्डूता/सदर- 7018880421, प्रसार अधिकारी (उद्योग) घुमारवी/श्री नैना देवी जी – 9817690041 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *