November 23, 2024

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिन्द्र गर्ग अटल आदर्श आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए गांव जोल में जमीन का किया निरीक्षण भराड़ी में सुनी लोगों की समस्याएं

0

बिलासपुर 21 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :-

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मन्त्री राजेंद्र गर्ग ने सोमवार को एस.डी.एम घुमारवीं शशीपाल शर्मा और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं में बनने वाले अटल आदर्श आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत लैहडी सरेल के गांव जोल में जमीन का निरीक्षण किया।  गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अटल आदर्श आवासीय पाठशाला बनाने की घोषणा की है जिसके निर्माण के यह प्रक्रिया आरंभ की गई है। उन्होंने पाठशाला के लिए जमीन को उपयुक्त पाया और इस संदर्भ
में उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की।


उपमंडल अधिकारी नागरिक घुमारवीं शशि पाल शर्मा ने बताया कि इस स्थान पर लगभग 27 बीघा सरकारी भूमि उपलब्ध है जिसमें यह पाठशाला बनाई जा सकती है। पाठशाला के निर्माण हेतु एक साथ इतनी जमीन उपलब्ध होने और पाठशाला निर्माण के लिए उपयुक्त होने के कारण मंत्री ने स्थानीय प्रशासन को इस भूमि को शिक्षा विभाग के नाम हस्तांतरित करने की प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश मौके पर ही दिए।


इसके उपरांत खाद्य आपूर्ति मंत्री ने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह भराड़ी के प्रांगण में लोगों की समस्याओं को भी सुना। भराड़ी तथा आस पास के क्षेत्र के लगभग 150 लोगों ने एकल व सामूहिक रूप से अपनी समस्याओं को मंत्री के सम्मुख रखा। अधिकतर लोगों ने बिजली, पानी, सड़कों, शिक्षा व स्वास्थय से संबंधित समस्याओं को रखा जिन्हें मंत्री द्वारा  शीघ्र समाधान हेतु विभिन्न विभागों को दिया।


इस मौके पर भराड़ी तथा आसपास के विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से भराड़ी में सभी विभागों के कार्यालयों के लिए संयुक्त कार्यालय भवन बनाने की मांग रखी ताकि लोगों को एक छत के नीचे सभी सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जयराम
ठाकुर से बातचीत करेंगे ताकि भराड़ी में सभी विभागों के कार्यालय एक ही भवन में हो।


इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत गाहर कुल्तार सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत घडाल्वी रमेश कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत गतवाड नवल बजाज, बीडीसी सदस्य चमन लाल, लोक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता दीपक कपिल, सहायक अभियंता शशीकांत शर्मा, मण्डल महामंत्री राजेश ठाकुर, राजेश शर्मा, सहायक अभियंता विद्युत रूप लाल, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग रविन्द्र रणावत, राजस्व विभाग के कर्मचारी, बीना देवी, रक्षा कपिल सहित स्थानिय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *