बिलासपुर / 18 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
कृषि विज्ञान केंद्र बरठीं के प्रांगण में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एडीसी तोरुल रवीश ने की। इस शिविर में जिला बिलासपुर की 70 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं किसान महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने आंगनवाड़ी
कार्यकर्ताओं के योगदान की भरपूर प्रशंसा की एवं उनको न्यट्री गार्डन का पोषण में महत्व की जानकारी दी और सब्जियों के बीज भी वितरित किए।
कृषि विश्वविद्यालय केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ सुमन कुमार ने कुपोषण संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई। सीडीपीओ झंडुत्ता नरेंद्र ने विभाग द्वारा महिला एवं शिशु हित योजनाओं की जानकारी प्रदान की। गृह विज्ञान विशेषज्ञ सीमा साह ने राष्ट्रीय पोषण आहार पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस शिविर में केंद्र के वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार, डॉ रविंद्र एवं आई.एफ.एफ.सी.ओ. के फील्ड अधिकारी विशाल भी उपस्थित रहे।