Site icon NewSuperBharat

प्रचार के माध्यम से लोगों को कोरोना के संक्रमण के बारे किया जा रहा जागरूक

बिलासपुर / 18 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाव करने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के प्रचार वाहन द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्रचार के माध्यम से लोगों को सुरक्षित सामाजिक दूरी, नियमित तौर पर साबुन व पानी से हाथ धोने या सैनीटाईजर का उपयोग करने तथा मास्क का सही ढंग से प्रयोग करने के बारे बताया जा रहा है।

प्रचार के दौरान वीरवार को सदर बिलासपुर तथा स्वारघाट में लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा कोरोना से बचाव के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रकाशित कैलेंडर ‘कोरोना वायरस से घबराए नहीं सावधान रहें’ को भी ब्लाॅक और उप-मण्डल स्तर पर तथा समस्त कार्यालयों में वितरित किया जा रहा है। विभाग द्वारा प्रकाशित कैलेंडर में कोरोना के लक्षण व बचाव के घरेलू उपायों, क्या करें, क्या न करें तथा होम क्वारटाईन में सावधानियां बरतनें तथा पोष्टिक आहार में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए किन-किन चीजों का प्रयोग करें के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है।

Exit mobile version